पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Punjab Election: पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने आज बुलाई विधायकों की बैठक

Punjab Election: पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने आज बुलाई विधायकों की बैठक

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 18 सितंबर: पंजाब कांग्रेस में जारी राजनीतिक भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज शनिवार (18 सितंबर) को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होने वाली है। हरीश रावत ने कहा है कि आज शाम 5 बजे पंजाब कांग्रेस के विधायकों की बैठक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुलाई गई है। हरीश रावत का कहना है कि बैठक में बड़ी संख्या में विधायकों को आने को कहा गया है।

Recommended Video

Punjab: Congress Legislature Meeting आज, CM Amarinder को लेकर कयासबाजी तेज | वनइंडिया हिंदी
harish rawat

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत आज अजय माकन और हरीश चौधरी के साथ चंडीगढ़ पहुंचेंगे, जिन्हें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस बैठक में एक बार फिर से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की 'अग्निपरीक्षा' है। हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इस बैठक में भाग लें।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और को टैग किया है।

बता दें कि पंजाब में जारी सियासी उठापटक के बीच बीते बुधवार की रात हरीश रावत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान पंजाब की राजनीति और आने विधानसभा का चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी। हरीश रावत ने सोनिया गांधी को पंजाब में चल रहे राजनीतिक हालातों की जानकारी दी है। जिसके बाद हरीश रावत को पंजाब के हालात जल्द ठीक करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- AAP नेता राघव चड्ढा ने सिद्धू को बताया 'पंजाब की राजनीति का राखी सावंत', कहा- वो कैप्टन पर फिर हमला बोलेंगेये भी पढ़ें- AAP नेता राघव चड्ढा ने सिद्धू को बताया 'पंजाब की राजनीति का राखी सावंत', कहा- वो कैप्टन पर फिर हमला बोलेंगे

असल में पंजाब में विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, इसलिए कांग्रेस हाईकमान चाहती है कि राज्य में जारी सियासी उथलपुथल शांत हो जाए। पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस दो गुटों में बंटे हुए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की खींचतानी बढ़ती ही जा रही है।

Comments
English summary
Punjab Election Harish Rawat lead ongress Legislative Party meeting all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X