पंजाब चुनाव की तारीख बढ़ाने पर EC का चन्नी ने जताया आभार, कहा- आज तक ऐसा नहीं हुआ
चंडीगढ़, 17 जनवरी: पंजाब चुनाव की तारीखों पर बदलाव करते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है, जिसके बाद अब वोटिंग की डेट बदलकर 20 फरवरी कर दी गई है। अब पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट पड़ेंगे। वहीं चुनाव आयोग के इस फैसला का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वागत करते हुए आभार जाताया है।

चुनाव आयोग को चन्नी ने लिखा था पत्र
दरअसल, पहले चुनावी की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग डालने की तिथि निर्धारित की थी। वहीं हाल ही में दो दिन पहले ही चन्नी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद अब चुनाव आयोग के फैसले पर सीएम चन्नी ने कहा कि मैंने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर उनसे गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने का अनुरोध किया था। मैं चुनाव आयोग का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर लिया और मतदान की तारीख बढ़ा दी।
सीएम चन्नी ने जताया आभार
अपने बयान में सीएम चन्नी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के आगे बढ़ाए जाने पर मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मैंने चुनाव आयोग को खत लिखा था, क्योंकि गुरु रविदास जयंती के लिए लोग बनारस जाएंगे, जिससे लोग वोट नहीं दे पाते। चुनाव की घोषणा होने के बाद तारीखों को आगे पहले कभी नहीं बढ़ाया गया।
चुनाव
आयोग
ने
बदली
पंजाब
में
मतदान
की
तारीख,
अब
सभी
सीटों
पर
20
फरवरी
को
पड़ेंगे
वोट
10 मार्च को ही होगी वोटों की गिनती
आपको बता दें कि 14 फरवरी को वोटिंग डेट निर्धारित की गई थी, लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती का हवाला देते हुए पंजाब के राजनीतिक दलों ने कुछ दिनों के लिए इलेक्शन टालने की मांग की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ एक मीटिंग की, जिसमें सभी की सहमति पर चुनाव आयोग ने भी इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया है। हालांकि वोटों की गिनती तय तारीख यानी 10 मार्च को ही होगी।