पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

AAP की सरकार ने पंजाब में अब बुढ़ापा पेंशन को लेकर दी खुशखबरी, जानिए अभी

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पंजाब में एक के बाद एक जनकल्‍याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करते जा रही है। इस सरकार ने हाल में आटा-दाल स्कीम की होम डिलवरी शुरू करने का वादा किया। अब एक और खुशखबरी बुर्जुगों की पेंशन वाली दे दी है। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि, उनकी सरकार अब बुर्जुगों की बुढ़ापा पेंशन की भी होम डिलिवरी करेगी।

अब बुर्जुगों की बुढ़ापा पेंशन की भी होम डिलिवरी

अब बुर्जुगों की बुढ़ापा पेंशन की भी होम डिलिवरी

बुढ़ापा पेंशन की होम डिलिवरी का मतलब है कि, बुजुर्गों को पेंशन लेने के लिए अब बैंकों की लंबी लाईनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि सरकार उसकी होम डिलवरी करेगी। हां जी, लोकहित के लिए इस स्कीम को शुरू करने की जानकारी मुख्‍यमंत्री ने आम आदमी क्लीनिकों का लोकार्पण करने के बाद दी। उन्होंने कहा कि, बुढ़ापा व विधवा पैंशन के लाभपात्रियों को पैसे लेने में आने वाली परेशानियों पर गौर करते हुए हमारी सरकार ने इस स्कीम को भी होम डिलिवरी से जोड़ने का फैसला किया है।

सरकार बंदिशें खत्म करेगी

सरकार बंदिशें खत्म करेगी

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, बुर्जुगों को बैंक में जाकर लाईन में लगना पड़ता है और कोई दस्तावेज कम पड़ जाए तो उसे लेने के लिए वापस घर भी जाना पड़ता है। कई बार बैंक में पैसा नहीं होता और 2 बजे के बाद कईयों को कैश नहीं मिलता। यह समस्‍या बहुत से बुजुर्गों को होती होगी। हमें इसका अहसास हुआ..इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार इस तरह की बंदिशें खत्म करेगी।

गुजरात: केजरीवाल ने दी अब 6वीं गारंटी- हर बच्‍चे को मुफ्त शिक्षा, खोलेंगे नए स्‍कूल, टीचरों से भी वादागुजरात: केजरीवाल ने दी अब 6वीं गारंटी- हर बच्‍चे को मुफ्त शिक्षा, खोलेंगे नए स्‍कूल, टीचरों से भी वादा

लाभपात्री के घर पर सरकार का स्टाफ आएगा

लाभपात्री के घर पर सरकार का स्टाफ आएगा

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, पेंशन लेने के लिए अब बुर्जुगों को कहीं नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि इसकी भी होम डिलिवरी होगी। उन्‍होंने बताया कि, अब सरकार की ओर से ही लाभपात्री के घर पर स्टाफ आएगा और बायोमैट्रिक अंगूठा लगवाकर पेंशन देगा।'

Comments
English summary
Punjab: AAP Govt good news, Now Home delivery of old age pension
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X