पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम की सुरक्षा में चूक: MHA की टीम ने पंजाब के DGP और 4 SSP समेत कई बड़े अफसरों से की पूछताछ

Google Oneindia News

फिरोजपुर, 7 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्रालय की टीम ने शुक्रवार को पंजाब के डीजीपी समेत पुलिस महकमे और प्रशासनिक अमले के कई वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की है। इससे पहले एमएचए की टीम ने बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस भेजा था। बाद में बठिंडा एयर फोर्स स्टेशन पर उनसे सवालात किए गए। क्योंकि, पीएम के काफिले को एस्कॉर्ट करने वाली पंजाब पुलिस के ज्यादातर वाहन बठिंडा के ही थे। पुलिस के अधिकारी लगातार आगे के रूट की जानकारी सीधे एसपीजी के साथ शेयर करते जा रहे थे। दिल्ली लौटने से पहले एमएचए की टीम ने पंजाब के डीजीपी समेत तमाम बड़े अफसरों से भी फिरोजपुर में पूछताछ की है, जिसमें एडीजीपी, दो आईजी और एक डीआईजी समेत चार-चार जिलों के एसएसपी शामिल है। इस मामले में कुल 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

In Punjab, the MHA team has questioned all the top officers of the police-administration, including the DGP and four SSPs

बठिंडा एसएसपी से एयर फोर्स स्टेशन पर पूछताछ
पीएम मोदी की सुरक्षा में बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में हुई चूक के संबंध में शुक्रवार को गृह मंत्रालय की एक टीम वहां गई थी और पीएम की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार तमाम बड़े अफसरों से सीधे पूछताछ की है। पहले इस टीम ने बठिंडा के एसएसपी से बठिंडा एयर फोर्स स्टेशन पर ही पूछताछ की। क्योंकि, पीएम की सुरक्षा के लिए उस वक्त जो पंजाब पुलिस की टीम मौजूद थी, उसमें ज्यादातर पुलिस की गाड़ियां बठिंडा की ही थीं। यही टीम एसपीजी को आगे की रूट के बारे में सीधे जानकारियां देती जा रही थी।

पंजाब के डीजीपी से भी पूछताछ
गृह मंत्रालय की टीम ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान तैनात किए गए बाकी पुलिस अफसरों और पंजाब के डीजीपी से भी पूछताछ की है। दिल्ली लौटने से पहले यह टीम फिरोजपुर गई और वहां डीजीपी समेत पीएम की सिक्योरिटी ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों से सवाल किए। यहां तक की एमएचए की टीम ने पीएम की यात्रा के दौरान फिरोजपुर कंट्रोल रूम में वीआईपी ड्यूटी की निगरानी करने वाले अधिकारी से भी पूछताछ की है।

कई वरिष्ठ अधिकारियों से दिल्ली से गई टीम ने ली जानकारी
गृह मंत्रालय ने जिन अफसरों से पूछताछ की है उनकी लंबी फेहरिस्त में राज्य के पुलिस कप्तान के अलावा चार जिलों के एसएसपी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिप्टी कमिश्नर, एडिश्नल डीजीपी, दो आईजी और एक डीआईजी से भी पूछताछ की गई है।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी तोपों की रेंज में थे प्रधानमंत्री मोदी, पंजाब में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता का बहुत बड़ा दावाइसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी तोपों की रेंज में थे प्रधानमंत्री मोदी, पंजाब में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता का बहुत बड़ा दावा

गौरतलब है कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब के आधिकारिक दौरे पर गए थे, जहां उन्हें फिरोजपुर में बीजेपी की एक रैली भी करनी थी। लेकिन, फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला बुरी तरह फंस गया। कम से कम 15-20 मिनट तक ऐसी स्थिति बनी रही थी।आखिरकार उन्हें अपना तय कार्यक्रम स्थगित करने किसी तरह से वापस बठिंडा एयर फोर्स स्टेशन लौटना पड़ा। इस मामले में फिरोजपुर जिले के कुलगारी थाने में गुरुवार की तारीख में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है।

Comments
English summary
In Punjab, the MHA team has questioned all the top officers of the police-administration, including the DGP and four SSPs, regarding the lapse in the security of the PM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X