पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बॉर्डर के ऊपर उड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, दिखते ही भारतीय जवानों ने बरसाईं गोलियां, फिर क्या हुआ?

Google Oneindia News

अमृतसर। 3 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर पड़ोसी मुल्क की ओर से आए-रोज घुसपैठ, तस्करी या ड्रोन चले आने की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारतीय बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (BSF), पुलिस एवं अन्य निगरानी दल ऐसी घटनाओं का पर्दाफाश करते रहे हैं। बीएसएफ ने अभी बताया कि, पाकिस्तान की तरफ से बीती रात फिर एक ड्रोन भेजा गया। भारतीय जवानों की उस पर नजर पड़ गई।

Pakistani Drone flying at Punjab border, Indias Border security Force respond

ड्रोन को बॉर्डर पर देखकर भारतीय जवानों ने वॉर्निंग-शॉट्स दागे। गोलियां चलाने पर पाकिस्तानी ड्रोन तेजी से अपने इलाके में वापस चला गया। यह घटना अमृतसर जिले के अजनाला बाॅर्डर की है, जिसके बारे में अधिकारियों ने बताया कि, बीएसएफ की 183 बटालियन की बीओपी न्यू सुंदरगढ़ के पास जवानों को ड्रोन के बारे में पता चला था। उसे देखकर जवानों ने उस तरफ गोलियां चलाईं। जिसके बाद वह वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

Pakistani Drone flying at Punjab border, Indias Border security Force respond

थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह ने बताया कि, उक्त बटालियन के जवानों ने उन्हें सारी घटना की सूचना दी थी। जवानों ने यह भी बताया है कि भारत की ओर एक खेतों में उन्हें दो युवक मिले, जो कि अपने ही क्षेत्र के थे। उनसे पूछताछ की गई है। उनके बारे में कहा जा रहा है कि, जवानों ने जब आस-पास के इलाकों में छानबीन शुरू की तो वे युवक खेतों में मिले, वे वहां क्यों थे, ये पता किया जा रहा है।

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर मिले गोला-बारूद, बम स्क्वायड ने किया नष्ट, कहां से आए, चल रही जांचहरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर मिले गोला-बारूद, बम स्क्वायड ने किया नष्ट, कहां से आए, चल रही जांच

बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) ने पिछले महीने पंजाब के फाजिल्का व फिरोजपुर सेक्टर के मध्य पड़ती बीओपी के पास 7.89 किलो हेरोइन पकड़ी थी। बीएसएफ की ओर से बताया गया कि, हेरोइन को कुछ लोग बॉर्डर के उस पार से लेकर आए। वह बीती रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए भारतीय क्षेत्र में हेरोइन पहुंचाना चाहते थे। उनकी हलचल का पता चलते ही बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो गोलियां चलाईं। उसके बाद बीएसएफ के जवानों को तलाशी अभियान में उसी जगह से हेरोइन के 8 पैकेट मिले।

Comments
English summary
Pakistani Drone flying at Punjab border, India's Border security Force respond
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X