स्वाइन फ्लू से पंजाब में हुई पहली मौत, कोरोनावायरस की चपेट में आए लोगों ने भी दम तोड़ा
अमृतसर। पंजाब में स्वाइन-फ्लू और कोरोनावायरस का प्रकोप फैल रहा है। यहां बीते रोज स्वाइन फ्लू से पंजाब के महानगर लुधियाना में एक मरीज की जान चली गई। इसी तरह 2 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। डीएमसी की ओर से बताया गया कि, सूबे में स्वाइन फ्लू से इस साल बुधवार को पहली मौत हुई है।

डॉक्टरों के मुताबिक, विगत 17 जून को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिलने वाले एडवोकेट व भाजपा के लीगल सेल के को-कन्वीनर संदीप कपूर (44) डीएमसी में भर्ती कराया गया था। वह बच नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार कोरोनावायरस से भी सूबे में दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं, स्वाइन फ्लू के किसी मरीज की इस साल ये पहली मौत है। इस बारे में एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. रमनप्रीत कौर ने बताया कि पंजाब में इस समय स्वाइन फ्लू के चार मरीज हैं, जिनमें से लुधियाना के 3 मरीज हैं। तीसरा मरीज मंगलवार को ही मिला है।

वहीं, लुधियाना जिले में कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। मृतक पुरुष (62) लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके से संबंधित है। सूबे में कोविड से दूसरी मौत अमृतसर में हुई है। वहीं सूबे में कोरोना के नए 134 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में यह बढ़कर 1.22 फीसदी हो गई है। मंगलवार को सूबे में 105 मरीज मिले थे।
