India News Poll: पंजाब में चलेगा 'AAP' का जादू, गोवा ने दी बीजेपी को राहत
नई दिल्ली, 13 जनवरी: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। वैसे तो पांचों राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन सर्वे में इसकी तस्वीर हल्की-फुल्की साफ होती नजर आ रही है। हाल ही में इंडिया न्यूज ने जन की बात के साथ मिलकर पांचों राज्यों में चुनावी सर्व किया था, जिसमें से पंजाब और गोवा के नतीजे आ गए हैं। आइए देखते हैं कि दोनों राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही-

पंजाब में चलेगी झाड़ू? (कुल-117 सीटें)
आम आदमी पार्टी: 58-65 सीटें
कांग्रेस: 32-42 सीटें
शिरोमणि अकाली दल: 15-18 सीटें
बीजेपी: 1-2 सीटें
अन्य: 0-1 सीटें
सुरक्षा में चूक का मामला पड़ेगा भारी?
5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर जिले के दौरे पर थे। वहां पर उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। सर्वे में इसको लेकर भी सवाल पूछा गया। जिस पर 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसका असर मतदाताओं पर पड़ेगा, जबकि 40 प्रतिशत का जवाब नहीं था। वहीं सर्व में 23.4% लोगों ने मौजूदा सरकार को अच्छा, 43.2% लोगों ने औसत और 33.4% लोगों ने खराब बताया।
AAP को रोकने के लिए BJP चुनाव आयोग के साथ मिलकर रचा रही है साजिश: राघव चड्ढा
क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा?
वैसे तो आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाते हुए दिख रही है, लेकिन इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? सर्वे में 23.4 प्रतिशत लोगों ने महंगाई को मुद्दा बताया। इसके बाद 16 प्रतिशत ने विकास, 20.8 प्रतिशत ने बेरोजगारी, 8.9 प्रतिशत ने ड्रग्स और 10.2 प्रतिशत ने शिक्षा का मुद्दा बताया। वहीं एक सवाल ये भी था कि क्या कृषि कानूनों का असर पंजाब चुनाव में पड़ेगा। इस पर 70 प्रतिशत लोगों ने हां कहा, जबकि 20 प्रतिशत का जवाब नहीं था।
गोवा में कितनी सीटें? (कुल सीट- 40)
बीजेपी: 18-22 सीटें
आम आदमी पार्टी: 7-9 सीटें
कांग्रेस: 5-6 सीटें
टीएससी: 1-2 सीटें
अन्य: 4-6 सीटें