पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

करतारपुर कॉरिडोर निर्माण में बाधा बनी दो एतिहासिक जगह, एक है मंदिर, दूसरी है दरगाह

Google Oneindia News

पंजाब। करतारपुर कॉरिडोर निर्माण कार्य एक बार फिर रुक गया है। इस बार 2 ऐतिहासिक जगहों के बीच में आने के लिए यह काम रुका है। एक ऐतिहासिक मंदिर और दूसरा है पीर बाबा की दरगाह। करतारपुर कॉरिडोर की मेन सड़क बन रही है, इन दोनों जगहों के कारण सौ-सौ मीटर सड़क बनने के काम में अड़चन आ रही है। जब तक इस मामले में सरकार दखल नहीं देती तब तक यह मामला नहीं सुलझेगा। अब देखने वाली बात है कि सरकार इस मामले को कैसे सुलझाती है।

kartarpur corridor road construction affected by temple and dargah

वैसे तो बाकी जगहों पर काम चल रहा है लेकिन इन 2 जगहों पर काम फिलहाल रुका हुआ है। यह सारा मामला सरकार के ध्यान में है। सरकार इस मामले को बहुत जल्द निपटाना होगा। कॉरीडोर की सड़क बनने में दिक्कत आ रही है, 100 मीटर मंदिर वाली जगह और 100 मीटर दरगाह वाली जगह पर काम रुका हुआ है। अधिकारियों और सरकार को इस मामले में सूचित कर दिया गया। सरकार बहुत जल्द इस मामले को निपटाने की बात कह रही है। पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी तक रावी दरिया पर 300 मीटर पुल बनाना शुरू नहीं किया।

kartarpur corridor road construction affected by temple and dargah

दरगाह के सेवादार बशीर ने कहा कि यह हमारे पुरखों की यह जमीन है, हमारी छठी पीढ़ी इस जगह की सेवा कर रही है। यह बहुत पवित्र जगह है। लोग दूर-दूर से यहां पर नतमस्तक होने के लिए आते हैं। जब कॉरिडोर का काम शुरू हुआ था तभी हमने एसडीएम और अधिकारियों को मिलकर जानकारी दे दी थी कि दरगाह का काम बीच में ना आए लेकिन एसडीएम और पटवारी की गलती से दरगाह की जमीन कॉरिडोर के बीच में आ रही है।

भारत के इतिहास में ऐसा कुछ नहीं है। एक धार्मिक स्थान को गिराकर दूसरा स्थान धार्मिक स्थान बनाया जाए। हम किसी कीमत पर भी अपनी जमीन नहीं देंगे। अगर सरकार ने कॉरिडोर बनाना है तो दूसरी रास्ते से बनाए हमारे पुरखों ने इस जमीन की देखरेख 100 साल पहले से करते आए हैं, अब हम जमीन नहीं देंगे।

<strong>ये भी पढ़ें- लुधियाना जेल में फायरिंग से एक कैदी की मौत, डीएसपी की गाड़ी फूंकी, न्यायिक जांच के आदेश</strong>ये भी पढ़ें- लुधियाना जेल में फायरिंग से एक कैदी की मौत, डीएसपी की गाड़ी फूंकी, न्यायिक जांच के आदेश

Comments
English summary
kartarpur corridor road construction affected by temple and dargah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X