पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क की बढ़ सकती है मुश्किलें, 15 साल से अवैध कारोबार करने का लगा आरोप

फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क की एक बार फिर से मुश्किले बढ़ सकती हैं। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के महासचिव संदीप दहिया ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को फास्टवे केबल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 23 जून 2023। फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क की एक बार फिर से मुश्किले बढ़ सकती हैं। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के महासचिव संदीप दहिया ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को फास्टवे केबल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पत्र में संदीप दहिया ने लिखा है कि शिकायत करने के पीछे मेरा कोई व्यक्तिगत लाभ या मकसद नहीं है। ये शिकायत जनहित के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि केबल नेटवर्क जैसे दूरसंचार के संबंध में 2010 में कई नई नीतियां बनाई गईं थी। चंडीगढ़ कॉरपोरेशन की नीति के मुताबिक केबल नेटवर्क की वायरिंग पूरी तरह से अंडरग्राउंड होनी चाहिए।

fastway network

चंडीगढ़ में फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क की कुल वायरिंग सैकड़ों किलोमीटर में फैली हुई है। क्षेत्रों में अंडरग्राउंड वायरिंग नहीं है और ओवरहेड वायरिंग की गई है। फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क के लगभग सभी ऑपरेटरों के पास अवैध वायरिंग विभिन्न कॉलोनियों, गांवों और सेक्टरों में फैली हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से भूमिगत और ओवरहेड वायरिंग जो केबल नेटवर्क वाले ने की है उसका भुगतान भी नहीं किया है। नियम के मुताबिक भूमिगत डक्टिंग के लिए सिर्फ 120 मिमी डायमीटर तक की ही इजाज़त थई लेकिन एक डक्ट 40 मिमी से ज्यादा है। इसलिए सिर्फ 2 डक्ट की ही इजाज़त दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की मदद से अवैध रूप से नलिकाएं स्थापित की है। जो 120 मिमी से ज़्यादा है। ग़ौरतलब है कि नलिकाओं के लिए निर्धारित राशि का भुगतान भी नहीं किया है।

विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बिहार के इस जिले से रहा है खास ताल्लुक, जानिएविपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बिहार के इस जिले से रहा है खास ताल्लुक, जानिए

प्रत्येक कनेक्शन के लिए ग्राहक से 300-500 रुपये वसूले जाते हैं। 180- 300 फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क द्वारा लिया जाता है और बाकी ऑपरेटरों के पास जाता है। 180-300 प्रति ग्राहक रुपये लेने के बाद भी निगम द्वारा आवंटित शुल्क/किराया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सिर्फ़ ऑपरेटर ही भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क पिछले 15 वर्षों से अवैध रूप से कारोबार कर रहा है। इन अवैध गतिविधियों की वजह से नगर निगम को भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही संदीप दहिया ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अनुरोध करते हुए कहा कि शिकायत के बाबत पूछताछ से पहले फास्टवे मीडिया केबल नेटवर्क को किसी भी काम की इजाज़त नहीं दें ।

ये भी पढ़ें: आप के विधायक ने पंजाब में कानूनगो को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, कहा- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार

Comments
English summary
Fastway Media Troubles may increase for, accused of doing illegal business for 15 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X