IAS ऑफिसर के बेटे ने घर पर खुद को मार ली गोली, पंजाब विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए आई थी
चंडीगढ़। पंजाब के एक आईएएस संजय पोपली के घर पर किसी मामले में विजिलेंस टीम पूछताछ करने आई थी। उसी दौरान आईएएस के बेटे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने पर चंडीगढ़ यूनियन टेरटरी के एसएसपी कुलदीप चहल वहां पहुंचे। चहल ने बताया कि, जिस शख्स को गोली लगी है उसे अस्पताल ले जाया गया है।

एसएसपी कुलदीप चहल ने कहा कि, विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए आईएएस संजय पोपली के घर पहुंची थी और तभी गोली चलने की आवाज सुनी। वहां नजर डाली गई तो पाया कि आईएएस के बेटे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है। बहरहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह भी सत्यता जांची जाएगी कि गोली उसने खुद मारी या कुछ और हुआ।'

पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए थे आईएएस
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ्ते आईएएस संजय पोपली और एक अन्य को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उनकी रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही थी, इसलिए विजिलेंस टीम एक और पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची थी।'
पंजाब: विधानसभा से विपक्ष का वाकआउट, बाजवा बोले- CM में हमारा सामना करने का दम नहीं
बता दें कि, इन दिनों पंजाब विजिलेंस टीम भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। आप की सरकार बनने के बाद 21 जून तक विजिलेंस टीम ने 45 आॅफिसरों व नेताओं की गिरफ्तारी की है। इनमें से कई के खिलाफ हाल में मामले भी दर्ज हुए हैं।