पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा, मंत्रियों का भी इस्तीफा

Google Oneindia News

चंडीगढ़, सितंबर 18: पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चली आ रही उठापठक का आज अंत हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ठीक 4:30 बजे राजभवन पहुंचे और इस्तीफा दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने अलावा राज्य की पूरी मंत्रिपरिषद का भी इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।

Captain Amarinder Singh resigns as Punjab CM

Recommended Video

Punjab के CM Captain Amarinder Singh ने दिया Resign, जानिए पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि, जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं। मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा ... हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब विधायकों से मुलाकात हुई है ... इसलिए मैंने छोड़ने का फैसला किया।मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए।

उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने समर्थकों से परामर्श करूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा। आगे की राजनीति का मेरा विकल्प खुला हुआ है।

शिवसेना पीठ में छुरा नहीं घोंपती, राउत ने 'फ्यूचर फ्रेंड' बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को किया खारिजशिवसेना पीठ में छुरा नहीं घोंपती, राउत ने 'फ्यूचर फ्रेंड' बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को किया खारिज

कैप्टन अमरिंदर सिंह जब इस्तीफा देने गवर्नर हाउस पहुंचे तो उस वक्त उनके साथ पत्नी परनीत कौर भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर की कार्यशैली से नाराज होकर 40 विधायकों ने और मंत्रियों ने पार्टी हाईकमान से शिकायत की थी। विधायकों और मंत्रियों ने कहा कि जरूरी काम के लिए भी मुख्यमंत्री से मिलना बेहद मुश्किल है। राज्य में विधानसभा चुनावों के ऐन पहले पार्टी में मचा यह घमासान उसे भारी पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पंजाब का कमान सौंपी जा सकती है।

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के अलावा आलाकमान ने ऑब्जर्वर के रूप में अजय माकन को भेजा है। उनको एयरपोर्ट से लेने के लिए पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे। अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के पहले सुनील जाखड़ के ट्वीट में पंजाब में बदलाव के संकेत दे दिए थे। जाखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पंजाब कांग्रेस में जटिल हो रही समस्या के बीच राहुल गांधी के रवैये की प्रशंसा करता हूं। आश्चर्यजनक रूप से पार्टी नेतृत्व की तरफ से लिए गए बोल्ड फैसले से पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश आया है और साथ ही अकाली दल को भी स्पष्ट संदेश गया है।'

Comments
English summary
Captain Amarinder Singh resigns as Punjab CM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X