पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्यों दिया सीएम पद से इस्तीफा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका अमरिंदर सिंह का दर्द

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 18 सितंबर: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। आज शाम करीब साढ़ा चार बजे चंडीगढ़ के राजभवन में उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद राजभवन के सामने प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर अपना अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का बर्ताव हो रहा था, उसमें अपमानित महसूस कर रहा था। ऐसे में मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया।

सोनिया गांधी को सुबह ही बता दिया था

सोनिया गांधी को सुबह ही बता दिया था

इस्तीफा देने का बाद अमरिंदर सिंह ने कहा, मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और उनसे कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। जिसके बाद मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब कांग्रेस अध्यक्ष को जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। कांग्रेस किसे सीएम बनाती है, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है।

 मेरा अपमान हो रहा था: कैप्टन

मेरा अपमान हो रहा था: कैप्टन

कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान पर बरसते हुए कहा, पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार ये हुआ कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। फिर पंजाब में बुलाए गए और अब आज फिर बैठक बुलाई है। मेरे खिलाफ साजिश की गई। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर संदेह है तो मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है, उससे मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस आलाकमान ये समझे कि मैं सरकार नहीं चला पाया या जो ठीक लगे समझे लेकिन इस सबसे मैंने खुद को अपमानित महसूस किया।

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा, मंत्रियों का भी इस्तीफापंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा, मंत्रियों का भी इस्तीफा

Recommended Video

Captain Amarinder Singh ने इस्तीफे के बाद कहा-मेरी बेइज्जती हुई, अपमानित महसूस किया | वनइंडिया हिंदी
जल्द लूंगा राजनीतिक भविष्य पर फैसला

जल्द लूंगा राजनीतिक भविष्य पर फैसला

कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, सीएम पद छोड़ा है लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी है। मैं अभी कांग्रेस में ही हूं, फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। फिलहाल अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद भविष्य की राजनीति पर फैसला लूंगा।

 कैप्टन की पार्टी नेताओं से चल रही थी खींचतान

कैप्टन की पार्टी नेताओं से चल रही थी खींचतान

कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस आलाकमान और पंजाब में ही कांग्रेस के कई नेताओं के साथ लंबे समय से खींचतान चल रही थी। खासतौर से नवजोत सिंह सिद्धू का गुट उनको चुनौती दे रहा था। नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर भी अमरिंदर सिंह ने काफी नाराजगी जताई थी। सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद ये तकरीबन तय माना जा रहा था कि अमरिंदर सिंह की अब कांग्रेस के साथ लंबी नहीं चलने वाली है। आखिरकार आज उन्होंने सीएम पद छोड़ दिया। माना जा रहा है कि वो जल्दी ही कांग्रेस भी छोड़ देंगे।

Comments
English summary
Cap Amarinder Singh statement after resign as Punjab CM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X