देश-विरोधी गतिविधियों की सूचनाएं देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया करेगी BSF
फाजिल्का। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली हरकतों से निपटने के लिए बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (BSF) हमेशा मुस्तैद रहती है। हालांकि, पाकिस्तानी की ओर से तस्करी, घुसपैठ एवं देश-विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है। ऐसे हालत से निपटने के लिए बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स की ओर से अब आम नागरिकों (सिविलियन) की मदद ली जा रही है।

सिविलियंस को बीएसएफ 1 लाख देगी
बीएसएफ के डीआईजी वीपी वडोला ने कहा कि, देश-विरोधी गतिविधियों की सूचनाएं देने वाले सिविलियन को एक लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने फाजिल्का की सादकी चौकी पर यह घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसएफ के डीआईजी वीपी वडोला ने बताया कि सूचना देने वाले नागरिक का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। डीआईजी ने बताया कि ड्रोन उनके लिए एक नया चैलेंज है इसमें स्थानीय जनता की मदद की उन्हें बहुत जरूरत है।

पाकिस्तान की ओर से आधी रात को भारतीय सीमा के ऊपर मंडराया ड्रोन, BSF ने 33 गोलियां चलाकर भगाया
बीएसएफ के हवाले से उन्होंने बताया कि उनके फ्रंटियर हेडक्वार्टर पंजाब ने भी अनाउंस किया है जिस नागरिक की सूचना पर अगर कोई ड्रोन, कंसाइनमेंट या रिसीवर पकड़ा जाता है तो उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
