पंजाब चुनाव: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट की जारी, 27 उम्मीदवारों के नामों का घोषणा
नई दिल्ली, 27 जनवरी: पंजाब के रण में इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ उतरी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को बीजेपी ने अपने 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए दूसरी सूची जारी की है। जिसमें फतेह सिंह बाजवा को बटाला से, विजय सांपला को फगवाड़ा से और मजीठा सीट से प्रदीप सिंह भुल्लर को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है।

इसके अलावा पार्टी ने गुरदासपुरस से परविंदर सिंह को टिकट दिया है। डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अटारी से बलविंदर कौर, भोआ से सीमा कुमारी, चमकौर साहिब से दर्शन सिंह शिवजोत पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।
BJP releases a list of 27 candidates for the upcoming #PunjabElections2022
Fateh Singh Bajwa to contest from Batala, Vijay Sampla from Phagwara. pic.twitter.com/rKAlMUlfCD
— ANI (@ANI) January 27, 2022
वहीं इससे 5 दिन पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 34 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। पहली लिस्ट में किसान परिवारों के 12 प्रत्याशी, अनुसूचित जाति समुदाय के 8 लोगों को और 13 सिखों को पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया था।
कैप्टन ने किए 22 नामों का ऐलान
वहीं कैप्टन भी अपनी पार्टी के 22 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। 22 प्रत्याशियों में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सीट का भी घोषणा की। वह पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे। पंजाब लोक कांग्रेस की पहली लिस्ट में 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पहली बार अमरिंदर और भाजपा एक साथ चुनावी मौदान में विपक्ष के खिलाफ उतरने वाले हैं।
कैप्टन के साथ बीजेपी का गठबंधन
शिरोमणि अकाली दल से अलग होने के बाद बीजेपी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखेदव सिंह ढींढसा की पार्टी संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा के साथ चुनावी मैदान में है। पंजाब में गठबंधन के समझौत के तहत बीजेपी 65 सीट, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी, जिसके परिणाम 10 मार्च को जारी होंगे।