पंजाब: बीजेपी ने 3 अहम सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, सिद्धू के खिलाफ IAS अधिकारी को उतारा
नई दिल्ली, 27 जनवरी: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार रात 3 अहम सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया। जिसमें अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। इस सीट से पंजाब पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू मैदान में हैं, ऐसे में बीजेपी ने उनके खिलाफ IAS जगमोहन सिंह राजू को उतारा है। राजू तमिलनाडु सरकार में चीफ रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे, लेकिन उन्होंने 25 जनवरी को वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) मांगा था।

बीजेपी की एक दिन में ये दूसरी लिस्ट है, इससे पहले पार्टी ने 27 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। नई वाली लिस्ट में अमृतसर सेंट्रल से डॉ. राम चावला को टिकट दिया गया है, जबकि बाबा बकाला सीट से सरदार मंजीत सिंह मन्ना लड़ेंगे। ये सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। वैसे ये चुनाव बीजेपी के लिए काफी मायनों में अहम है, क्योंकि इस बार शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है। अब बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के भरोसे मैदान में उतरी है।
BJP fields Jagmohan Singh Raju from Amritsar East Assembly constituency against Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu
Raju, posted as Chief Resident Commissioner to Tamil Nadu Govt, sought voluntary retirement from the IAS on January 25 pic.twitter.com/GdlI1lEeMg
— ANI (@ANI) January 27, 2022
अमृतसर पूर्व बनी सबसे चिलचस्प सीट
आपको बता दें कि पिछला चुनाव सिद्धू ने अमृतसर पूर्व सीट से लड़ा था। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। उसके बाद वो पंजाब सरकार में मंत्री बने, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की वजह से इस्तीफा दे दिया। इस बार फिर से उन्होंने अमृतसर पूर्व सीट को चुना है। उनके नाम के ऐलान के बाद शिरोमणि अकाली दल ने अपने मजबूत चेहरे बिक्रम सिंह मजीठिया को मैदान में उतारा है। वहीं अब बीजेपी ने एक आईएएस अधिकारी को उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया।
पंजाब: BJP ने जारी की 27 और उम्मीदवारों की सूची, टिकट बंटवारे में रखा जातीय समीकरण का ख़याल
बीजेपी गठबंधन का ये है समीकरण
पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं। जिसमें बीजेपी 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही, जबकि 37 सीटें कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को मिली हैं। इसके अलावा गठबंधन ने सुखदेव सिंह ढींढसा के अकाली दल संयुक्त को 15 सीटें दी हैं।