पंजाब में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, अरविंद केजरीवाल आज करेंगे ऐलान
चंडीगढ़, 18 जनवरी। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान करेंगे। केजरीवाल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पद के लिए कौन चेहरा होगा उसके नाम का ऐलान करेंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक फोन नंबर जारी करके पंजाब के लोगों से पूछा था कि आप किस आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी दो बार के सांसद भगवंत मान को यह जिम्मेदारी देनी की इच्छुक थी, लेकिन मान ने खुद लोगों से पूछने का सुझाव दिया है। बता दें कि भगवंत मान पंजाब आप के अध्यक्ष हैं और वह संगरूर लोकसभा सीट से आते हैं।

बता दें कि भगवंत मान ने 2018 में पंजाब आप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकालील दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी, जिससे नाराज मान ने इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया था, इसी पर उन्होंने माफी मांगी थी। भगवंत मान की बात करें तो उनपर अक्सर शराब पीने के आरोप लगते हैं, लेकिन भगवंत मान का कहना है कि वह कभी भी पीते हैं।
भगवंत मान की छवि की बात करें तो उनपर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं और उनकी छवि भी साप है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मान ने प्रदेश में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। गौर करने वाली बात है कि पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।