पंजाब में 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को बांटी जाएगी मुफ्त यूनिफॉर्म, आप की सरकार का अहम फैसला
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा तक की सभी छात्राओं और एससी/एसटी/बीपीएल धारक छात्रों को यूनिफॉर्म वितरित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने यह घोषणा की। मीत ने कहा कि, हमारी सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जल्द मुफ्त यूनिफॉर्म वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि, इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेता रहे गुरमीत का कहना है कि, सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। हेयर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्दबाजी में यूनिफॉर्म खरीदने और किसी भी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने सम्बन्धी लिखित या जुबानी आदेश न दें, बल्कि सरकार के आदेश का पालन करें। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत के मुताबिक, विभाग को सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर तत्काल प्रभाव से रोक
कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि, प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है। इसके अलावा बच्चों की यूनिफॉर्म और किताबें भी सभी दुकानों में मिलेंगी। मान ने कहा था कि, कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए नहीं कहेगा। इसके लिए पंजाब सरकार जल्द ही पॉलिसी बनाकर जारी कर देगी। उन्होंने कहा कि, प्राइवेट स्कूलों को आदेश कर दिए हैं कि वह इस सत्र में एक रुपया भी एडमिशन फीस नहीं बढ़ाएंगे। फीस बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में विस्तृत जानकारी देंगे।