हिंदुस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन लेकर आए ड्रोन को BSF ने किया काबू, 2KM के इलाके में चली छानबीन
फाजिल्का। हिंदुस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्करी एवं घुसपैठ की साजिशें लगातार हो रही हैं। पाकिस्तान की ओर से कभी हेरोइन भेजी जाती है तो कभी नशे के अन्य मादक पदार्थ। ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियार-गोला भी पहुंचाए जाते रहे हैं। भारत की बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) के चौकस जवान ऐसी हरकतों से निपटने के लिए हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं।

बीएसएफ ने अब पाकिस्तान की ओर से हेरोइन लेकर आए ड्रोन को काबू किया है। बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, बॉर्डर के समीप गांव झंगड़ भैणी की नूरन चौकी के पास रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि पाकिस्तानी तस्करों ने हरकतें कीं। अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रोन से हेरोइन की खेप भारत भेजने की कोशिश की गई। जिसकी बीएसएफ के जवानों को भनक ल गई। तब जवानों ने तारबंदी के नजदीक ड्रोन को काबू कर लिया। इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया तो 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बीएसएफ ने सदर पुलिस को भी सूचना दे दी।

डीएसपी सुबेग सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम भी इलाके की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि, संबंधित क्षेत्र के 2 किलोमीटर के एरिया में लगभग 70 पुलिस कर्मचारियों इलाके की छानबीन की गई।