कोरोनाकाल में बंद की गईं पठानकोट के रास्ते चलने वाली 8 रेलगाड़ियां अब फिर से दौड़ेंगी
पठानकोट। कोरोनाकाल में बंद हुईं रेलगाड़ियां अब फिर से दौड़ने लगी हैं। इंडियन रेलवे की ओर से बताया गया है कि, यहां अमृतसर और जालंधर के लिए चलने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनें जल्द बहाल होंगी। ये ट्रेनें पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन से होते हुए चलती थीं और काेराेना के चलते बंद कर दी गई थीं। अब इन ट्रेनाें काे फिर से जल्द चलाया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। कोच व इंजन की शंटिग की जा रही है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब में पठानकोट-अमृतसर रेल सेक्शन पर रोजाना 7 पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, जो कोरोनाकाल में बंद कर दी गईं। उसके बाद अब से करीब तीन महीने पहले विभाग ने दो ट्रेनें चलाई थीं। इसी प्रकार पठानकोट-जालंधर की कुल 6 पैसेंजर ट्रेनों में से चार चल रही हैं। दो ट्रेनें बंद हैं, लेकिन अब यात्रियों की मांग को देखते हुए बड़ौदा हाउस रेलवे बोर्ड ने फिरोजपुर रेल मंडल को पठानकोट-अमृतसर रेल सेक्शन की सभी ट्रेनों को जल्द से जल्द चलाने का आदेश जारी किया है। इसके बाद मंडल और स्थानीय अधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

काेराेनाकाल से बंद ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने लगीं, पंजाब में इन 45 रेलगाड़ियों का संचालन शुरू
बंद पड़ीं ट्रेनों को चलाने का आदेश अब जल्द जारी हो सकता है। अधिकारियों का मानना है कि, पैसेंजर ट्रेनें चलने से जहां रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी, वहीं यात्रियों को बसों में तीन गुणा अधिक किराया खर्च करने से राहत मिलेगी। पठानकोट से सुबह 4:15 अमृतसर जाने वाली डीएमयू, पठानकोट से सुबह 8 बजे अमृतसर जाने वाली पैसेंजर,पठानकोट से दोपहर 12 बजे अमृतसर जाने वाली डीएमयू, पठानकोट से अमृतसर शाम 7 बजे जाने वाली डीएमयू, पठानकोट से जालंधर शाम 5:25 बजे जाने वाली डीएमयू, टेंने बंद थी। अमृतसर से सुबह 7:35 बजे आने वाली पैसेंजर, अमृतसर से दोपहर 3:25 बजे आने वाली डीएमयू, अमृतसर से शाम 6:30 बजे आने वाली डीएमयू ट्रेंने बंद थीं।