पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: चोरी के शक में युवक को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच टीम ने दिया शॉक ट्रीटमेंट, दोनों हुए निलंबित

Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र के पुणें में क्राइम ब्रांच टीम से जुड़ा एक अमानवीय मामला सामने आया है। यहां मोबाइल टावर की बैटरी चोरी के शक में एक युवक को हिरासत में लेकर उसे 'शॉक ट्रीटमेंट' दिए जाने और उससे साढ़े 8 लाख रुपए वसूले जाने का आरोप क्राइम ब्रांच की टीम के दो पदाधिकारियों पर लगा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के सहायक फौजदार रमेश नाले और कर्मचारी राजू केदारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल दोनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

महाराष्ट्र: चोरी के शक में युवक को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच टीम ने दिया शॉक ट्रीटमेंट, दोनों हुए निलंबित

सहायक फौजदार नाले और उनकी टीम को वाकड़ में मोबाइल टॉवर की बैटरी चुराने वाली गैंग के बारे खबर मिली थी। इसके अनुसार जाल बिछाकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपियों से कोई अहम जानकारी नहीं मिली, अलबत्ता पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस की सीमा में चोरी के एक मामले की उगाही जरूर हुई। इसके बाद आरोपी को जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इसके बारे में नाले ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी न ही आरोपी को हिरासत में लेने, उसकी मेडिकल कराने या ग्रामीण पुलिस को सौंपने की कहीं कोई एंट्री की। अब उस युवक और उसके परिजनों ने उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने और 'शॉक ट्रीटमेंट' देने साथ ही जबरन साढ़े 8 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने इसकी पूरी जांच पड़ताल करने और सहायक फौजदार रमेश नाले व उनकी टीम के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद इस्तीयाक उर्फ मुस्ताक महलू खान (30) निवासी कोंढवा, पुणे की शिकायत के आधार पर सहायक फौजदार रमेश नाले और कर्मचारी राजू केदारी के खिलाफ पिंपरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इसके साथ ही दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया और नाले की टीम के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच की कमान क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटिल को सौंपी गई है, यह जानकारी पुलिस आयुक्त पद्मनाभन ने संवाददाताओं को दी। नाले इससे पहले पुणे ग्रामीण पुलिस बल में कार्यरत थे। उन्होंने वड़गांव मावल, लोकल क्राइम ब्रांच और अन्य थानों में काम किया है। पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के बाद उनकी पोस्टिंग यहां की गई और फिलहाल वे क्राइम ब्रांच यूनिट 1 में कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: पेण अर्बन बैंक घोटाले में पूर्व अध्यक्ष सहित संचालक गिरफ्तार, 778 करोड़ का है मामलाये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: पेण अर्बन बैंक घोटाले में पूर्व अध्यक्ष सहित संचालक गिरफ्तार, 778 करोड़ का है मामला

Comments
English summary
two cops suspended for give shock treatment to a accused pune
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X