पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खटमल मारने की दवाई छिड़कने के बाद कमरे में सो गए दो दोस्त, सुबह मिली दोनों की लाश

Google Oneindia News

Pune news, पुणे। पुणे के कात्रज इलाके में दो युवकों की संदिग्ध रूप में मौत होने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पेस्ट कंट्रोल की वजह से दोनों की मौत हुई है। यह दोनों युवक कात्रज स्थित पी.आई. कॉलेज के कैंटीन में काम किया करते थे और खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में सोने के लिए गए थे। अगली सुबह दोनों कैंटीन में जब काम पर नहीं आए तो कैंटीन मैनेजर ने कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाया।

दोनों युवक एक साल से कैंटीन में करते थे काम

दोनों युवक एक साल से कैंटीन में करते थे काम

काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर मैनेजर को थोड़ा संदेह हुआ, फिर खिड़की से कमरे के अंदर प्रवेश किया।दोनों की लाश की देखकर मैनेजर काफी घबरा गया था। उसने तुरंत दोनों को भारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के पूर्व ही दोनों की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कैंटीन के मैनेजर द्वारा इस घटना के बारे में इत्तला किया गया। इस घटना में अजय राजू बेलदार (20, जलगांव) और अनंता खेडकर (20, बुलढाणा) की मौत हुई है। यह दोनों पिछले एक साल से कॉलेज की कैंटीन में काम कर रहे थे। उनके मौत की जानकारी रिश्तेदारों को दी गई। रिश्तेदारों के आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है, जब दोनों की मृत्यु हुई तो हमें गुमराह किया गया और सही जानकारी नहीं दी गई। उनकी लाश को सीधे पोस्टमॉर्टम में हॉस्पिटल में लाने के बाद हमें जानकारी दी गई।

कमरे में छिड़की थी खटमल मारने की दवाई

कमरे में छिड़की थी खटमल मारने की दवाई

युवक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में दबाया जा रहा है, हमारे बच्चों की मौत पेस्ट कंट्रोल की वजह से नहीं हुई, क्योंकि अनंता के हाथ से खून बह रहा था। उनके साथ मारपीट होने का संदेह रिश्तेदारों ने व्यक्त किया है। भारती विद्यापीठ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दोनों युवक एक ही कमरे में रहते थे। उनके कमरे में काफी खटमल हो गए थे, जिसकी वजह से कमरे में खटमल मारने की दवा छिड़की थी। उसके बाद वह अपने दूसरे दोस्तों के कमरे में जाकर सोए थे। एक दिन पूरा बीत जाने के बाद वह वापिस अपने कमरे में सोने आए थे।

पेस्ट कंट्रोल के बाद दोनों कमरे में सो गए

पेस्ट कंट्रोल के बाद दोनों कमरे में सो गए

पेस्ट कंट्रोल करने के बाद उन्होंने अपने कमरे की साफ सफाई नहीं करते हुए दोनों ऐसे ही सो गए थे। जिसकी वजह से जहरीली दवाई के असर से दोनों की मौत होने की प्राथमिक जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही है। बाकी बातों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आने के बाद होगा। ऐसा पुलिस का कहना है। भारती विद्यापीठ पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: पुणे: पुलिस ने गोमांस तस्कर को किया गिरफ्तार, टेम्पो में था लाखों का मांस

Comments
English summary
two boys found dead inside the room after pest control
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X