पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे की क्रूर हरकतों को मां ने किया नजरअंदाज, आखिरकार उसने कैंची से मार डाला

Google Oneindia News

Pune news, पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक मानसिक रोगी बेटे ने मां की आंख में चाकू घोंप दिया था और अब उसने अपनी मां की गर्दन पर कैंची से वार कर उसका खून कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार है। घटना का दुखद पहलू यह है कि जब बेटे ने मां की आंख में चाकू घोंपा था तो मां ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। यदि तब शिकायत की जाती तो यह अनर्थ न होता। यह घटना चिंचवड़ में वाल्हेकरवाड़ी में हुई। मृत महिला का नाम सुमन विजय सावंत (75) है। उसका आरोपी बेटा भूपेंद्र विजय सावंत (40) फरार है।

son brutally killed her mother by scissor

सुमन अपने बेटे भूपेंद्र के साथ वाल्हेकरवाड़ी में रहती थी। पांच महीने पहले ही उसके पति का निधन हो गया था। उनकी बेटी नासिक में रहती है। उनका बेटा भूपेंद्र मानसिक रोगी है। सालभर पहले येरवड़ा के मानसिक चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा था। मार्च 2018 में उसे अस्पताल से लाया गया था। तब से माता-पिता के साथ वह घर पर रहता था। लेकिन उसके घर आने के बाद से हमेशा झगड़े होने लगे। पहले तो पड़ोसी ध्यान देते थे लेकिन जब यह रोज की बात हो गई तो लोगों ने भी ध्यान देना छोड़ दिया। एक साल पहले 28 अप्रैल 2018 को जब भूपेंद्र के पिता किसी काम से मुंबई गए थे तो उसने मां की आंख में चाकू घोंप दिया था। पड़ौसियों ने ही सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया था। तब सुमन ने पुलिस को कहा था कि भूपेंद्र के पिता मुंबई से लौटकर आने पर वह शिकायत दर्ज कराएगी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

सुमन के घर के दरवाजे रोज सुबह खुल जाते थे लेकिन घटना वाले दिन दोपहर तक सुमन का दरवाजा बंद दिखने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उन्हें महिला खून से लथपथ पड़ी दिखी। चश्मदीदों ने तुरंत पुलिस को खबर की। पुलिस भी मुस्तैदी से घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को सुमन का शव पड़ा मिला। सुमन के गले में कैंची घुसी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन भूपेंद्र फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-सुसाइड नोट में लिखा दो राजनेताओं के नाम, पत्नी को मैसेज भेजकर दे दी जान

Comments
English summary
son brutally killed her mother by scissor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X