पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को कार से रौंद भागा था इंजीनियर, पुलिस के हाथ ऐसे लगा सुराग

Google Oneindia News

पुणे। घर से अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक को निकले एक बुजुर्ग को सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार ने टक्कर मारी और फिर रफ्फूचक्कर हो गई। हादसे में गंभीर घायल हुए बुजुर्ग को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, आरापी इंजीनियर की तलाश में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र में यह इंजीनियर कार के नंबर प्लेट की वजह से दबोच लिया गया है।

Pune hit and run case: police arrested Accused software engineer, who killed a old man

बता दें कि, बीते 16 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे के करीब पुणे सिटी में झगडे पार्क के सामने सड़क पर बुजुर्ग को कार ने टक्कर मारी थी। इस घटना में बुजुर्ग गोविंद कुंडलिक जाधव (60) गंभीर घायल हुए थे। जाधव का पालतू कुत्ता भी जख्मी हो गया था। जिस कार ने टक्कर मारी, उसका नंबर (एमएच 4 एफएफ 2677) नोट ​किया गया था। बुजुर्ग और कुत्ते को इलाज के लिए भी ले जाया गया था, मगर बुजुर्ग बच नहीं सका।

जिसके बाद पुलिस ने कार के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एक जगह पुलिस को अंतत: उस आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार मुंढवा में दिखी। मौके पर ही मुंढवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसकी पहचान विशाल विजय पवार (35, मगरपट्टा) के रूप में हुई है।

दूसरी बीवी लाने के बाद 3 माह की बच्ची को शिक्षक ने गंगनहर में फेंककर मार डालादूसरी बीवी लाने के बाद 3 माह की बच्ची को शिक्षक ने गंगनहर में फेंककर मार डाला

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि मुंढवा पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अमित वालके ने घटनास्थल में जाकर मुआयना किया था, वहां कार का नंबर प्लेट मिला था। नंबर प्लेट का नंबर वाहन एप्लीकेशन में डालकर ड्राइवर की खोज की गई। इस दौरान टाटा कंपनी के सफारी कार में विशाल पवार के नाम पर होने की जानकारी वालके को मिली थी। वालके ने पवार के डोंबिवली, मुंबई के पत्ते पर पूछताछ की तो पता चला वह वहां नहीं रहते।

यूपी में बेखौफ दबंग, फ्री में सिगरेट न देने पर दुकानदार के घर बोला धावा, चलाईं 45 राउंड गोलियांयूपी में बेखौफ दबंग, फ्री में सिगरेट न देने पर दुकानदार के घर बोला धावा, चलाईं 45 राउंड गोलियां

पुलिस ने पवार के मोबाइल नंबर की खोज कर तकनीकी जानकारी के आधार पर मगरपट्टा पत्ते में रखने की जानकारी खोज निकाली पवार मगरपट्टा स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया।

यह है तलाश करने वाली टीम
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पात्रुडकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) महेंद्र जगताप के मार्गदर्शन में मार्गदर्शनाखाली पुलिस उप निरीक्षक अमित वालके, पुलिस नाईक निलेश गायकवाड, पुलिस सिपाही शाम शिंदे एवं गणेश भापकर ने की।

 'गुड मॉर्निंग नहीं, सलाम किया करो, ऐसा कह बेरहमी से पीटता है यह शिक्षक, डर से स्कूल नहीं आ पा रहे बच्चे 'गुड मॉर्निंग नहीं, सलाम किया करो, ऐसा कह बेरहमी से पीटता है यह शिक्षक, डर से स्कूल नहीं आ पा रहे बच्चे

Comments
English summary
Pune hit and run case: police arrested Accused software engineer, who killed a old man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X