पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीन महीने के मासूम ने मौत को मात दी

Google Oneindia News

baby
पुणे। चारो तरफ सन्नाटा, सैंकड़ों जाने मलबे में समा चुकी थीं। बचाव दल लगातार खुदाई कर जिंदगियों को बचाने की कोशिशों में लगा था। लेकिन बाहर निकालने से पहले ही कई जिंदगियां मौत से हार चुकी थीं। और कितने लोग अंदर जिंदा हैं इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता था। कहां खुदाई करें यह भी सोचना मुश्लिक ही था। .... अचानक बचाव दल में हताश होने से पहले एक चमत्कार हुआ। एक छोटे बच्चे की बिलखने की आवाज सुनाई दी। राहत कार्य में लगे दल के सदस्य हरकत में आई। जहां से आवाज आ रही थी दल ने वहीं से मलबा हटाना शुरू किया।

थोड़ी देर में एक तीन महीने की नन्ही जान जिंदा देखा। दल के सदस्यों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। उस नन्ही जान का नाम है रुद्र। रुद्र अभी तीन महीने का ही है लेकिन उसने अपने सामने मौत को मात दी। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि रुद्र के रोने की आवाज से मलबा हटाया तो साथ ही उसके परिवार के अन्य सभी सदस्यों की भी जान बचा ली गई। रुद्र के परिवार के अन्य सदस्य तो लगभग बेहोशी स्थिति में पहुंच चुके थे। थोड़ी देर और होती तो बचाना बहुत ही मुश्किल था।

अभी तक पचास शव

पुणे के कलेक्टर सौरभ राव ने बताया कि हमने अब तक 50 शव बरामद किए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राव राहत कार्यो पर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं। यह गांव बुधवार को हुए भूस्खलन में पूरी तरह नष्ट हो गया। यह जानकारी भी सामने आई है कि मालिन गांव के एक मंदिर के परिसर में सो रहे 20 से अधिक लोग संभवत: नजदीक में बहने वाली नदी की जलधारा में बह गए।

नदी के किनारे अभियान

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने लोगों की तलाश के लिए नदी के किनारे अभियान शुरू किया है। यह नदी लगातार हो रही बारिश की वजह से उफान पर है। राहत एवं बचाव टीम सभी बाधाओं को पार करते हुए करीब 130 लोगों की तलाश में जुटी हुई है। जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है। हालांकि, अधिकांश लोगों के बचने की उम्मीद काफी क्षीण है।

मंत्री जी भी पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने गुरुवार को मालिन का दौरा किया और राहत कार्यो का जायजा लिया।
इस बीच, शुक्रवार सुबह से मलिन और इसके आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी है, जिससे राहत कार्य धीमा हुआ है।

इनपुटः इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
A three months Rudra and his mother rescued from landslide by NDRF team in Pune Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X