पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फ्लैट के एसी में छुपा बैठा था सांप, मालिक को नहीं पता चला- कैसे वहां तक पहुंचा

Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के भोसरी इलाके में एक बिल्डिंग के फ्लैट में सांप घुसने की घटना घटी। यह सांप पहले मंजिला में रहनेवाले शख्स के घर में घुस गया और एसी में छुपकर बैठा था। सर्पमित्र की मदद से इस सांप को बाहर निकाला गया। घर में सांप घुसने की खबर से बिल्डिंग में काफी हंगामा मच गया था। नागरिकों में यह दहशत फैल गई कि बिल्डिंग में रहने के बावजूद सांप घर में घुस सकते हैं।

ड्रैनेज पाइप के जरिए घुसा सांप

ड्रैनेज पाइप के जरिए घुसा सांप

इस बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार भोसरी के एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में सांप घुस गया था। सोसायटी के पास आर्मी का खुला एरिया है। यहां काफी झाड़ी और पेड़-पौधे हैं। सुबह 10 बजे के करीब कुछ नागरिकों ने देखा कि एक बिल्डिंग की दीवार पर सांप चल रहा है। ड्रेनेज पाइप लाइन के जरिए सांप पहले मंजिला में रहनेवाले राजेंद्र शिंदे के घर में घुस गया।

पूंछ पकड़कर निकाला

पूंछ पकड़कर निकाला

बिल्डिंग में रहनेवाले निवासियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी शिंदे परिवार को दी। शिंदे परिवार ने घर की काफी तलाशी ली और उन्होंने अनुमान लगाया कि सांप एसी में छुपा हुआ हो सकता है। सांप निकालने के लिए सर्पमित्र को बुलाया गया। सर्पमित्र ने एसी टटोलकर देखा तो उसमें सांप की पूंछ नजर आयी, सांप की पूंछ पकड़कर धीरे-धीरे सांप को बाहर निकाला गया।

हिंदू युवती को पहले जाल में फंसाया फिर उसने शादी को कहा तो गोली मारकर नदी किनारे जला दियाहिंदू युवती को पहले जाल में फंसाया फिर उसने शादी को कहा तो गोली मारकर नदी किनारे जला दिया

जंगल में छोड़ आए सांप

जंगल में छोड़ आए सांप

नागरिकों ने बताया कि बालकनी के पास की जगह से सांप एसी के पाइप से घुसते हुए एसी के अंदर चल गया था। इस बात की जानकारी नागरिकों ने शिंदे परिवार को दी। शिंदे परिवार ने बिना देरी किए सांप पकड़नेवाले को बुलाया। फ्लैट से सांप को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है।

Comments
English summary
snake found in AC, pune maharashtra News
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X