पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुणे: ट्रिपल मर्डर की कॉल पर लाश खोजती फिरी पुलिस, हकीकत जानकर चकरा गई

Google Oneindia News

Pune news, पुणे। पुणे में कोथरुड पुलिस की अचानक नींद तब उड़ गई जब एक शख्स ने ट्रिपल मर्डर की जानकारी दी। टीआरएम मीटिंग के लिए जाने के लिए तैयार हो रहे अधिकारी भी ट्रिपल मर्डर की बात सुनकर हक्का-बक्का रह गए। जब एक मानसिक रूप से बीमार शख्स ने ट्रिपल मर्डर की झूठी खबर देकर पुलिस स्टेशन के सभी लोगों को कोथरुड इलाके में दौड़ा दिया। कोथरुड की गलियों में आधे घंटे तक सनसनी मच गई थी। ट्रिपल मर्डर हुए लाशों को जहां पुलिस ढूंढने में व्यस्त थी, वहीं मानसिक रूप से बीमार शख्स पुलिस के मजे ले रहा था।

a man gave false murder call to the police in pune

पुणे में कड़ाके की ठंड और ऐसे में सुबह के सात बजे कोथरुड पुलिस स्टेशन में एक शख्स आता है और ठाणे अमलदार की जगह पर बैठे महिला पुलिस कर्मचारी को ट्रिपल मर्डर की जानकारी देता है। महिला पुलिस कर्मचारी के होश उड़ जाते हैं, आनन-फानन में महिला पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी देती है। जल्द से जल्द स्पॉट पर पहुंचकर पुलिस घटना का मुआयना करती है, लेकिन पुलिस को बेवकूफ बनाने में 33 वर्षीय मानसिक रुप से बीमार से शख्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

कोथरुड के सभी कचरा कुंडी और नालों तक पुलिस को घुमा दिया। पुलिस का सिर तब चकरा गया, जब एक शख्स ने कहा कि सर यह एक मानसिक रूप से बीमार इंसान है। पुलिस ने बात की पुष्ठि करने के लिए शख्स के घरवालों को फोन लगाया तो पता चला कि वह शख्स सच में मानसिक रूप से बीमार है। रोजाना पुणे के अखबारों में मर्डर की खबरें पढ़कर वह भी पुलिस स्टेशन में मर्डर की खबर लेकर पहुंच गया था।

पुलिस को शख्स ने बताया था कि कोथरुड में तीन मर्डर हुए हैं, उसकी मां, पत्नी और बहन को एक नगरसेवक ने तेजधार हथियार से वार करके मार डाला है और लाश को कचरे के पास और पानी के पास फेंक दिया है। यह खबर सुनते ही मानो जैसे कोथरुड पुलिस की नींद उड़ गई। कोथरुड पुलिस शख्स को लेकर घटनास्थल पर आधे घंटे घूमी, तब पता चला कि यह फर्जी जानकारी थी। टीआरएम मीटिंग की तैयारी छोड़कर अधिकारी ट्रिपल मर्डर की जांच में जुट गए थे।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: स्कूल कैंपस के बाथरूम में ले जाकर 11 साल की छात्रा से रेप

Comments
English summary
a man gave false murder call to the police in pune
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X