Video: पीलीभीत में पुलिस अफसर के कंधे पर चढ़ बैठा बंदर, जानिए फिर क्या हुआ
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बंदर पीलीभीत जिले की सदर कोतवाली के प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी के कंधे पर आकर बैठ गया। बंदर उनके कंधे पर बैठकर सिर के जुएं बीनने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बना लिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला पीलीभीत जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कोतवाली प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी थाने में बैठकर विभागीय कामकाज निपटा रहे थे। इस दौरान एक बंदर वहां आया। बंदर पहले तो कोतवाल की कुर्सी के आसपास चक्कर काटता रहा। इसके बाद अचानक कोतवाल की मेज पर जाकर बैठ गया। मेज पर बैठकर बंदर ने कोतवाल के हाथ पकड़ कर सहलाना शुरू कर दिया। हालांकि वह चुपचाप बैठे रहे।
इसके बाद बंदर अचानक से उनके कंधे पर जाकर बैठ गया और सिर के जुएं बीनने में लगा। कुछ देर के बाद पुलिस अधिकारी बंदर से कहते हैं, चलो उतरो, उतरो, हमको जाना है अभी, उतरो भइया। कुछ देर बाद बंदर अपने आप वहां से चला जाता है। इस दौरान कोतवाल भी बिना किसी हिचकिचाहट के अपना काम करते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बना लिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
वैसे तो पुलिस से अपराधी ख़ौफ़ खाते हैं, लेकिन कभी कभी पुलिस की जान भी सांसत में पड़ जाती है। ऐसा ही पीलीभीत में शहर कोतवाल के साथ हुआ। जब उनके सिर पर एक बंदर आकर बैठ गया। वह बेहद घबरा गए। @JagranNews @Dharm0912 @ashutoshvshukla @jshuklajagran @himsjournalist @journalistateeq pic.twitter.com/wJYUvppE7k
— abhinavrastogi (@abhirocks51) 8 October 2019
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!