पीलीभीत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गठबंधन प्रत्याशी ने मेनका गांधी को कहा बेदर्द मां और वरुण को बिगड़ैल बेटा

Google Oneindia News

बरेली। यूपी के बहेड़ी पहुंचे पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने केंद्रीय मन्त्री मेनका गांधी को बेदर्द मां कहा तो वरुण गांधी को बिगड़ैल बेटा बताया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मेनका और वरुण गांधी पर हेमराज वर्मा ने जमकर हमला बोला। साथ ही केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए झूठे वादे करने वाली सरकार बताया।

Gathbandhan candidate statement on Menka and varun gandhi

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने कहा कि पिछले पांच साल में स्थानीय सांसद मेनका गांधी ने कोई काम नहीं किया। इसलिए हार के डर से पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट चुनाव मैदान में न आकर अपने बिगड़ैल बेटे बेटे वरुण गांधी को लाई हैं जो कि लोगों को धमकाता है, मारता है, उल्टे-सीधे बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि वरुण गांधी हेलीकॉप्टर से उतारा गया प्रत्याशी है जबकि पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र के सभी भाजपा विधायकों की मांग स्थानीय प्रत्याशी की थी जो भाजपा हाईकमान ने पूरी नहीं की। हेमराज वर्मा ने कहा कि जनता की मांग भी स्थानीय प्रत्याशी है इसलिए गठबंधन ने जनता की मांग को देखते हुए स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया है।

मेनका और वरुण की सीटों की अदला-बदली
बता दें कि बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इसबार पीलीभीत की जगह बेटे वरुण गांधी की लोकसभा सीट सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी। जबकि इसके ठीक उलट वरुण गांधी अपनी मां के चुनाव क्षेत्र पीलीभीत से चुनाव मैदान में उतरेंगे। गौरतलब है कि सुल्तानपुर सीट अमेठी से सटी हुई है, जहां पिछली बार राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण ने कांग्रेस की धाकड़ उम्मीदवार अमिता सिंह को पराजित किया था। वरुण गांधी पहली बार 2009 में पीलीभीत से ही चुनाव जीते थे और तब उनकी मां पीलीभीत से सटी आंवला लोकसभा क्षेत्र में शिफ्ट कर गई थीं।

ये भी पढ़ें:-बीजेपी ने बदली मां-बेटे की सीट, मेनका सुल्तानपुर और वरुण पीलीभीत से लड़ेंगे चुनावये भी पढ़ें:-बीजेपी ने बदली मां-बेटे की सीट, मेनका सुल्तानपुर और वरुण पीलीभीत से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
Gathbandhan candidate statement on Menka and varun gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X