पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटनाः गंगा में नहा रहे तीन लोग डूबे, देखते-देखते तेज धारा के बीच लोगों की आंखों से हो गए ओझल

Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया घाट पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नहाने आए तीन लोग अचानक से गंगा की तेज धारा में बह गए। घाट के आसपास मौजूद लोगों ने जब देखता तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्‍थल की तरफ दौड़ पड़े, ले‍किन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों गंगा के बहाव में देखते ही देखते सभी के आंखों से ओझल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। तीनों की तलाश जारी है। इस घटना में डूबे तीनों लोगों की पहचान हो गई है।

Three people drowned during bath in river

जानकारी के अनुसार तीनों पीरदमरिया इलाके के ही निवासी हैं। डूबने वाले तीनों की शिनाख्त 32 वर्षीय रवि कुमार, 18 वर्षीय जितेंद्र उर्फ संजय उर्फ टिकिया कुमार और,16 वर्षीय बादल कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि रवि और बादल रिश्ते में मामा-भांजा है। फिलहाल गंगा की लहरों में शव की तलाश जारी है। सभी मजदूर तबके के लोग बताए जाते हैं। डूबने की सूचना के बाद घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Three people drowned during bath in river

स्‍वजनों को घटना की जानकारी मिली तो दौड़े-दौड़े घाट पर आए और बिलखने लगे। तत्‍काल थाने को सूचना दी गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम चार सदस्‍यीय टीम के साथ व एक नाव के साथ मौके पर पहुंच गई और गंगा में उन्‍हें खोजने का कार्य शुरू कर दिया। मालसलामी थाने के इंस्‍पेक्‍टर सुदामा सिंह भी मौके पर पहुंच गए और डूबे मजदूरों के स्‍वजनों को सांत्‍वना दी।

घटना के बारे में उन्‍होंने बताया कि खोजबीन की जा रही है। आगे उन्‍होंने बताया कि इन दिनों लगातार बारिश की वजह से गंगा पर दबाव बढ़ा है। इससे गंगा की लहर काफी तेज हो गई है। पानी भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में घाटों पर स्‍नान करना खतरनाक है। बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।

मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंसने से नदी में तड़प रहा था भालू, इस शख्स ने देखा और फिर... Videoमुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंसने से नदी में तड़प रहा था भालू, इस शख्स ने देखा और फिर... Video

Comments
English summary
Three people drowned during bath in river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X