पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जदयू नेता के कोरोना संक्रमित होने पर तेज प्रताप ने साधा निशाना, कहा- ये जमातियों को शूट करने की बात कह रहे थे...

Google Oneindia News

पटना। जनता दल यूनाइटेड ( जदयू ) के नेता अजय आलोक और उनके परिवार को कोरोना हो गया है। इसके चलते सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं इस मामले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अजय आलोक को ट्विटर के माध्यम से आड़े हाथों ले लिया। तेज प्रताप यादव ने ट्विट करते हुए लिखा है कि इनको ( अजय आलोक) COVID-19 हुआ, बाँटकर परिजनों को भी दे दिए। उम्मीद है सब जल्दी ठीक हों। याद होगा कुछ दिन पहले जमातियों को शूट करने की बात यही कर रहे थे। जो अपनी बीवी-बच्चे को कोरोना बांट चुका है वो किसी को नहीं छोड़ेगा! हालांकि इन्हें गोली मारने को सोचना भी गुनाह है, इन्हें बख्श देना चाहिए।

tej pratap yadav tweet for jdu leader ajay alok and shared his statement

तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विट में उस खबर का स्कीनशॉट भी लगाया है, जिसमें अजय आलोक ने 20 अप्रैल को अपने बयान में कहा था कि ये लोग ( जमाती) देश में मानवता के दुश्मन हैं, ऐसे में इन्हे देखते ही गोली मार देनी चाहिए। कोरोना से जंग जीतने के लिए इस तरह की सख्ती जरुरी है।

अजय आलोक ने ट्विट कर कल ही जानकारी दी थी कि उनके बेटे, बेटी और पत्नी कोरोना पोजिटिव हो गये हैं। आलोक ने लिखा खुद को भी पोजिटिव मान कर मैं सेल्फ आइसोलेशन में चला गया हूं। इस ट्विट पर सैकड़ों लोगों ने प्रतिक्रिया दी और अजय से सहानुभूति दिखाई।बता दें कि राज्य में एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है और मंगलवार को एक साथ 1432 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पहुंच गया है।

मंगलवार को कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं. इसके बाद पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, वहीं, सीवान में 55, पश्चिमी चंपारण में 58, मुजफ्फरपुर में 54, समस्तीपुर में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमित मिले हैं. अब तक का 1 दिन का सारा रिकॉर्ड टूट गया.नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मरीज पाए गए।

भारत में 1000 लोगों पर चल रहा है कोरोना वैक्सीन का ट्रायल: ICMRभारत में 1000 लोगों पर चल रहा है कोरोना वैक्सीन का ट्रायल: ICMR

Comments
English summary
tej pratap yadav tweet for jdu leader ajay alok and shared his statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X