पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजद में रघुवंश प्रसाद की तुलना एक लोटा जल से करते हुए बोले तेज प्रताप, ये कोई मुद्दा नहीं है

Google Oneindia News

पटना। सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया। उनकी नाराजगी पर राजद नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से पूछा गया तो उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह की तुलना एक लोटा पानी से कर डाली। कहा कि राजद समंदर है, इसमें से एक लोटा जल निकल जाएगा तो क्या फर्क पड़ जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बिहार में बाढ़ और कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।

Tej Pratap Yadav compared Raghuvansh Prasad with one lota water

वैशाली क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी लोजपा के पूर्व सांसद बाहुबली रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की चर्चा के बीच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्वीकार नहीं किया है। कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने के बाद भी रघुवंश प्रसाद सिंह अस्वस्थ हैं और दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को इस्तीफा वापस न लेने की बात दोहराई। रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी के सवाल पर बिफरते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन नाराज है, कौन नहीं, यह बड़ा मुद्दा नहीं है। पार्टी समंदर है, इसमें से एक लोटा जल निकाल दिया जाय तो पानी कम नहीं हो जाएगा। संगठन में लोग नाराज होते रहते हैं और फिर मान भी जाते हैं।

तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और बिहार में बाढ़ व कोरोना के खराब हालातों में चुनाव कराने को लेकर उनकी आलोचना की। तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश सरकार चुनाव के लिए बेचैन है और जनता कोरोना और बाढ़ से बेहाल है। बिहार में कानून-व्यवस्था के हालात बदतर हैं। नीतीश सरकार को निकम्मी कहते हुए उन्होंने कहा कि यह बिहार का विकास नहीं करना चाहती है, कुर्सी से चिपके रहना चाहती है। कहा कि नीतीश कुमार जिम्मेदारी से भाग गए हैं, वे बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल लेने नहीं गए।

ससुर के JDU में जाने पर बोले तेज प्रताप- उनकी कोई हैसियत और वजूद नहींससुर के JDU में जाने पर बोले तेज प्रताप- उनकी कोई हैसियत और वजूद नहीं

Comments
English summary
Tej Pratap Yadav compared Raghuvansh Prasad with one lota water
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X