पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में BJP-NCP की सरकार बनने के बाद सुशील मोदी ने संजय राउत पर कसा तंज, बोले- चाणक्य के ट्वीट का इंतजार

Google Oneindia News

पटना। महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहे सियासी घमासान के बीच शनिवार को देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। फडणवीस के शपथ लेने के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें शिवसेना के चाणक्य कहे जाने वाले संजय राउत के ट्वीट का इंतजार है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना पर निशाना साधा है।

सुशील कुमार मोदी ने लिखा- 'राउत के ट्वीट का इंतजार है'

देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें शिवसेना के चाणक्य कहे जाने वाले संजय राउत के ट्वीट का इंतजार है। मोदी ने कहा कि वो देखना चाहते हैं कि महाराष्ट्र की इस नई सरकार पर राउत क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

शिवसेना की संस्कृति राजद के समान: सुशील मोदी

इतना ही नहीं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की संस्कृति बिहार में राजद के समान है। जैसे आरजेडी में अपराधी और गुंडे किस्म के लोग हैं, शिवसेना में भी वैसा ही है। कोई भी सरकार शिवसेना जैसी पार्टी के साथ लंबे समय तक नहीं चल सकती, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोग यह जानते थे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट

देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है। गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना पर निशाना साधा। उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्ध ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सिर्फ तमाशा देखो।

'खिचड़ी' नहीं बल्कि एक स्‍थायी सरकार चाहिए थी- फडणवीस

'खिचड़ी' नहीं बल्कि एक स्‍थायी सरकार चाहिए थी- फडणवीस

वहीं, शपथ लेने के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्‍ट्र की जनता को एक 'खिचड़ी' नहीं बल्कि एक स्‍थायी सरकार चाहिए थी। उन्‍होंने कहा कि जनता ने पार्टी को एक स्‍पष्‍ट जनादेश दिया था लेकिन साथी शिवसेना ने दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी। इसके बाद राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया। शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। इस बीच देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी।

Comments
English summary
Sushil Modi taunts sanjay raut after BJP-NCP government formed in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X