पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मदद के बाद ​लड़की ने सोनू सूद को कहा चिराग का 'जिन्न', एक्टर ने दिया ये रिप्लाई

Google Oneindia News

आरा। बिहार के आरा में रहने वाले उमा शंकर सहाय की 25 वर्षीय बेटी दिव्या सहाय एमकॉम की छात्रा है। दिव्या सहाय कई दिनों से पेट दर्द के कारण बीमार चल रही थी। परिजनों ने बेटी को एम्स में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दिल्ली नहीं जा पाए। दिव्या की तबीयत ज्यादा खराब होते देख बड़ी बहन नेहा ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। नेहा ने सोनू को ट्वीट किया और मदद मांगी, जिसके बाद सोनू सूद और उनकी टीम ने तुरंत ऋषिकेश एम्स अस्पताल में बीमार छात्रा का इलाज करवाया। दिव्या अब ठीक है। नेहा ने ट्वीट कर सोनू सूद को धन्यवाद दिया और कहा, 'अभी तक चिराग से जिन्न निकलते सुना था, अब देख भी लिया।' इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई देते हुए कहा, 'चिराग से जिन्न नहीं, आम इंसान निकला है।'

Recommended Video

मदद के बाद ​लड़की ने सोनू सूद को कहा चिराग का 'जिन्न', एक्टर ने दिया ये रिप्लाई
कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए हैं सोनू सूद

कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए हैं सोनू सूद


कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद और उनकी टीम अभी भी लगातार लोगों की मदद कर रही है। एक ट्वीट पर सोनू सूद जरूरतमंद की मदद के तैयार हैं। वह ट्वीटर पर मदद मांगने वालों की न सिर्फ मदद करते हैं, बल्कि खुद लोगों को जवाब भी देते हैं। लॉकडाउन से अब तक सोनू सूद सैकड़ों लोगों की मदद कर चुके हैं।

युवती ने छोटी बहन के लिए मांगी मदद

युवती ने छोटी बहन के लिए मांगी मदद

सोनू सूद की दरियादिली देखकर आरा की नेहा सहाय ने अपनी बीमार छोटी बहन दिव्या सहाय के लिए मदद की गुहार लगाई थी। नेहा ने सोनू को ट्वीट करते हुए लिखा, "सोनू सूद सर आपकी मदद चाहिए, हमारी बहन के पेट में दर्द होने के कारण सर्जरी करानी है। उसके ऑपरेशन के लिए कोरोना काल में दिल्ली एम्स में समय मिला था लेकिन लॉकडाउन की वजह से हम लोग दिल्ली नहीं जा पाए, इसलिए सर आप हमारी मदद कीजिए और किसी तरह एम्स में दिखाने को लेकर प्रबंध कर दीजिए।"

सोनू ने कहा- आपकी बहन हमारी बहन है, चिंता ना करें

सोनू ने कहा- आपकी बहन हमारी बहन है, चिंता ना करें

नेहा के ट्वीट पर सोनू सूद ने नेहा सहाय के ट्विटर अकाउंट पर रिप्लाई दिया, 'आप चिंता ना करें, आपकी बहन हमारी बहन है, उसका हॉस्पिटल में इंतजाम करा दिया गया है। उनको ठीक करवाने का जिम्मा मेरा है।' इसके बाद ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में बीमार छात्रा का सफल ऑपरेशन कराया गया। अब दिव्या बिल्कुल ठीक और स्वस्थ है। नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में नेहा ने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था। ऐसी स्थिति में हमें आप से मदद मांगी और आपने हमारी पूरी मदद की जिससे हमारी बहन की सफल सर्जरी हो सकी।

सोनू सूद से यूजर ने बिहार चुनाव के लिए मांगा BJP का टिकट, एक्टर ने दिया ये जवाब सोनू सूद से यूजर ने बिहार चुनाव के लिए मांगा BJP का टिकट, एक्टर ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
sonu sood helps bihar girl replies on twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X