सुशांत की मौत और बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान, कही ये बातें
पटना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह क्या है, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्मी दुनिया के कई सितारे सुशांत की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। अब बिहारी बाबू यानि शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है। बता दें, सुशांत की मौत को लेकर फिल्मी दुनिया की गलियों में कई तरफ के सवाल उठ रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत, अनुराग कश्यप, अभिनव कश्यप सहित कई कलाकारों ने खुलकर लिखा और बताया। इसी तरह शेखर कपूर ने भी उनकी मौत को लेकर अपने दिल की बात कह चुके हैं।

...क्योंकि जाने वाला तो चला गया
सुशांत की मौत पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मुझे सुशांत काफी स्वाभिमानी दिखता था। अगर प्रॉब्लम थी, मुसीबतें थीं, अगर कुछ लोग परेशानी का सबब बने, तो उसको खुलकर सामने आना चाहिए था और दमखम के साथ मुकाबला करना चाहिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मामलों की जांच पर कहा कि इन बातों की खोजबीन करने से कोई विशेष लाभ तो होगा नहीं, क्योंकि जाने वाला तो चला गया। उनके और उनके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना है।

'वह खुलकर दमदार तरीके से सामने क्यों नहीं आया'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, अगर उसकी कुछ समस्या थीं तो वह तो बिहारी था, बड़ा खुद्दार था जैसे मैं यहां पर रहा हूं। वह खुलकर दमदार तरीके से सामने क्यों नहीं आया। आज उसको इतने लोगों का समर्थन मिल रहा है, कल भी उसे बहुत लोगों का समर्थन मिलता। एक बार उसे खुलकर सामने आना चाहिए था। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मैं सुशांत का सम्मान करता था और मुझे पता था कि उसे लोगों का साथ, सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो एक दिन यह बहुत बड़ा स्टार बनेगा। वह एक बेहद उम्दा कलाकार था। साथ ही सुंदर व्यक्तित्व, अच्छी छवि और बहुत ही अच्छा इंसान भी था।

34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 34 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनके लिए भावुक पोस्ट लिखी है। अपनी इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत से माफी मांगी है, उस दर्द के लिए जो उनके भाई ने अनुभव किया था। श्वेता ने लिखा, 'मेरा बेबी, मेरा बाबु मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, मैं जानती हूं तुम बहुत दर्द में थे।'

मुझे माफ करना मेरा सोना...
इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए आगे लिखा, 'मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और तुमने बहादुरी से उसे लड़ा भी। मुझे माफ करना मेरा सोना... उस दर्द के लिए माफ करना जिससे तुम गुजरे... काश की मैं तुम्हारा सारा दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशी तुम्हें दे देती। तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सपने देखना सिखाया है, तुम्हारी मासूम मुस्कान ने तुम्हारे साफ दिल को दिखाया है।'

'तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहना'
श्वेता ने आगे लिखा, 'तुम्हें हमेशा प्यार किया जाता रहेगा और बहुत बहुत प्यार... तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहना... और हर कोई तुम्हें प्यार करता है और हमेशा करता रहेगा। मेरे सभी प्रियजनों... मैं जानती हूं कि ये परीक्षा का समय है... लेकिन जब भी चुनाव करना हो तो नफरत की बजाय प्यार को चुनना, क्रोध की जगह दया और करुणा को चुनना। आक्रोश और स्वार्थ के बजाय निस्वार्थता और माफ करने का चयन करना। हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है... अपने आप पर दया करें और दूसरों और सभी के प्रति दयालु बनें। '

करण जौहर सहित 8 लोगों के खिलाफ केस
सुशांत की मौत को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में वकील सुधीर कुमार ओझा ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, उनमें फिल्मकार करण जौहर, संजय लीला भसाली, सलमान खान और एकता कपूर का नाम शामिल है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा का कहना है, 'शिकायत में मैंने ये आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को सात फिल्मों से हटा दिया गया था और उनकी कुछ फिल्में रिलीज भी नहीं की गईं। जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसने उन्हें ये कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।'