पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामविलास पासवान के छोटे भाई सांसद रामचंद्र पासवान को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

Google Oneindia News

पटना। कैबिनेट मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई तथा समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान को दिल का दौरा पड़ा है। आनन-फानन में रामचंद्र को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में वेंटीलेटर पर रखा गया है।

क्या है मामला

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, देर रात रामचंद्र पासवान को सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था। फिलहाल सीनियर डॉक्टर की निगरानीदेखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

समस्तीपुर से चार बार रह चुके है सांसद

समस्तीपुर से चार बार रह चुके है सांसद

रामचंद्र पासवान दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल रामचंद्र पासवान एलजेपी के समस्तीपुर से सांसद हैं और लगातार चार बार सांसद है। रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई रामचंद्र पासवान को देखने रामविलास पासवान सहित अन्य लोग अस्पताल में हैं। वहीं, खबर मिलने के बाद से ही एलजेपी में खलबली मंची हुई है। पार्टी के तमाम बड़े नेता आरएमएल अस्पताल पहुंच रहे हैं। फिहलाल पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन पार्टी के नेता इस खबर के बाद से काफी टेंशन में हैं। पार्टी के सभी लोग उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।

लोकसभा चुनावों में समस्‍तीपुर को लेकर आया था बयान

लोकसभा चुनावों में समस्‍तीपुर को लेकर आया था बयान

लोकसभा चुनावों में समस्‍तीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उठे सवालों के बीच रामचंद्र पासवान ने कहा था कि वे जब तक राजनीति करेंगे तब तक समस्तीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। पासवान ने आगे कहा, 'समस्तीपुर से हमें राजनीति की शिक्षा मिली है और इसी की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं। हम कपड़ा की तरह क्षेत्र नहीं बदलते हैं। हम राजनीति में है और राजनीति में उत्थान भी यहीं से होगा या पतन भी यहीं से होगा। हम यहीं के लिए जिएंगे और यहीं के लिए मरेंगे।'

Comments
English summary
Ramchandra Paswan suffered heart attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X