पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपने बुजुर्गो को पीटते-गरियाते पटना के नौजवान

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) गुस्ताखी माफ, पर बिहार का पटना बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने में देश के सबसे खराब शहर के रूप में उभरा है। इधर मिडिल क्लास परिवारों में भी तबीयत से हो रहा है उन लोगों का अपमान जो अब जीवन के संध्या काल में हैं।

बहुएं-बेटे करते अपमान

हेल्पएज इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट पर यकीन करें तो पटना में बहुएं अपने पतियों के साथ मिलकर घर के बड़े-बुजुर्गों का घोर अपमान कर रही हैं। कई मामलों में उन्हें पीटा भी जाता है।

घटिया व्यवहार

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बहुएं अपने ससुराल में अपने परिवार के बुजुर्गों को लेकर बेहद घटिया व्यवहार दिखाती है। इसके चलते बुजुर्गों का जीना मुश्किल हो जाता है।

नहीं करते परवाह

हेल्प एज के सूत्रों ने बताया कि उनके पिछले साल देश के विभिन्न शहरों में वृद्धों के हालातों पर किए एक सर्वे से साफ है कि बाकी शहरों या महानगरों की अपेक्षा पटना में बेटे और बहुएं ज्यादा अपने घर के बड़ों का अपमान कर रहे हैं। उनकी देखरेख नहीं कर रहे।

इस सर्वे के मुताबिक, पटना के जो नौजवान अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों का अपमान करते हैं, वे 18-34 आयु वर्ग में हैं।बुजुर्गों के साथ टुच्चा व्यवहार करने वाले सेहमतमंद लोग हैं। इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि ये किसी मानसिक रोग के कारण अपने बुजुर्गों की दुर्गति कर रहे हैं।

दवा भी नहीं देते

हेल्पएज की रिपोर्ट साफतौर पर बताती है कि पटना के नौजवान अपने परिवार के बड़ों को पीटने का साथ-साथ उनको गालियां भी देते हैं। उन्हें सामान्य दवा तक दी जाती जो उनकी सेहत के लिए आवश्यक है। दिल्ली में रहने वाले बिहार के वरिष्ठ पत्रकार शशि झा कहते हैं कि इस रिपोर्ट में अगर कुछ भी सच्चाई है तो बिहारियों के लिए ये शर्म की बात है।

Comments
English summary
Patna topped among cities who physically abused their elders with daughters-in-law emerging as primary abusers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X