पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटनाः तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए हाईटेक बस तैयार, 23 फरवरी से शुरू होगी यात्रा

Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा किया है कि वह युवाओं की नौकरी के लिए पूरे राज्य में यात्रा करेंगा। जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इस यात्रा के लिए एक हाईटेक बस तैयार की गई है, जिसका नाम युवा क्रांति रथ है। बता दें कि यह यात्रा बिहार वेटरनिरी कॉलेज ग्राउंड से शुरू होगी और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी।

patna tejasvi yadav berojgari hatao yatra hitech bus yuva kranti rath ready

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के लिए बस को खास तरीके से तैयार करवाया है और इसे नया लुक दिया गया है। तेजस्वी के लिए जो बस बनाई गई है वह गहरे रंग की है, जिस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है और इस बस को युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है। इस बस के फ्रंट शीशे के लेफ्ट बॉटम में नया बिहार लिखा हुआ है।

patna tejasvi yadav berojgari hatao yatra hitech bus yuva kranti rath ready

बस की दूसरी तरफ सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, लिखाई, रोजगार और नौकरी भी लिखा हुआ है। साथ ही लालू राबड़ी की तस्वीर के आगे तेजस्वी की भी तस्वीर बनी हुई है। वहीं खेत-खलिहान और गांव के फ्लेवर के लिए भी कुछ तस्वीरें बनाई गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और ये यात्रा पांच सप्ताह चलनेवाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी।

patna tejasvi yadav berojgari hatao yatra hitech bus yuva kranti rath ready

वहीं विरोधी दल हाइटेक बस से यात्रा को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि करोड़ों की लागत से बने इस हाईटेक वोल्वो से तेजस्वी की होगी बेरोजगारी हटाओ यात्रा। ये गरीबों के नेता कहे जाने वाले लालू के बेटे की लग्जरी यात्रा है।

आगामी 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रथ पर सवार होकर तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जाग्रत करेंगे।

कन्हैया कुमार के सभाओं की भीड़ पटना में आ गई तो क्या होगा?कन्हैया कुमार के सभाओं की भीड़ पटना में आ गई तो क्या होगा?

Comments
English summary
patna tejasvi yadav berojgari hatao yatra hitech bus yuva kranti rath ready
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X