पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः पूर्व मंत्री के बेटे की हत्या करने वाले अपराधी को घर में घुसकर बदमाशों ने गोलियों से भून डाला

Google Oneindia News

पटना। बिहार के हाजीपुर जिले के पूर्व मंत्री मोती लाल सिन्हा कानन के बेटे अतुल कृष्ण कानन की हत्या का नामजद आरोपी संजय शर्मा उर्फ लाल की बुधवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने आए बदमाशों ने संजय के शरीर में करीब 10 गोली मारी। इसके अलावा चाकू से भी तीन बार हमला किया। वहीं कमरे में मौजूद अपराधी संजय की बहन व हाईकोर्ट की अधिवक्ता रंजू सिन्हा पर भी चाकू से बदमाशों ने हमला कर दिया।

patna former minister moti lal sinha son murder accused sanjay killed

बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरानगर रोड नंबर 1 इलाके में अंजाम दिया। घायल रंजू सिन्हा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बदमाश गली के रास्ते अशोकनगर की तरफ भाग गए। मौके से पुलिस को हमलावरों की गिरी हुई एक पिस्टल और चार खोखे मिले हैं।

कंकड़बाग थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना के पीछे घायल अधिवक्ता रंजू सिन्हा की तरफ से पैसे के लेन-देन अहम कारण बताते हुए अपने पांच नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मृतक के घर के पास गली में स्ट्रीट लाइट लगी है। मृतक संजय शर्मा की मां ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बंद करके अपराधी मकान में घुसे और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जबकि आसपास के घरों में लाइट जल रही थी।

पुलिस को जांच में पता चला है कि साल 2013 में 8 जून को बट सावित्री पूजा के दिन हाजीपुर में पूर्व मंत्री मोती लाल सिन्हा कानन के पुत्र अतुल कृष्ण कानन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या मामले में अपर जिला सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत की तरफ से हत्याकांड के चार अभियुक्तों अभिषेक कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार तथा संजय शर्मा को दोषी करार देते हुए। साल 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। करीब डेढ़ साल पूर्व होईकोर्ट में अपील दायर करने के बाद संजय जेल से बाहर आया था।

बीवी से करता था मारपीट, फिर ससुर की हत्या कर दी, 16 महीने बाद हत्थे चढ़ा जमाईबीवी से करता था मारपीट, फिर ससुर की हत्या कर दी, 16 महीने बाद हत्थे चढ़ा जमाई

Comments
English summary
patna former minister moti lal sinha son murder accused sanjay killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X