पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटनाः विधान परिषद के चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, 5 एमएलसी ने थामा जेडीयू का दामन

Google Oneindia News

पटना। एक तरफ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल बड़ी पार्टी बनकर उभरना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के लोग छोड़कर जा रहे हैं। इसी साल चुनाव होने के कारण प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है। ताजा मामला यह है कि आरजेडी के पांच विधान पार्षदों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। जेडीयू का दामन थामने वाले राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, दिलीप राय और कमरे आलम हैं। इन दिनों बिहार में दलबदल का खेल तेजी से चल रहा है।

patna five mlc left rjd and join jdu before mlc election

बता दें कि इससे पहले आरजेडी ने जेडीयू के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया था। पार्षदों ने आरजेडी का उस वक्त हाथ छोड़ा है सब प्रदेश में विधान परिषद का चुनाव बेहद करीब है। बीते 16 जून को जेडीयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने जेडीयू का दाम छोड़ आरजेडी का हाथ थाम लिया था। उनके अलावा जेडीयू के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की बेटी शगुन सिंह ने आरजेडी का दामन थाम लिया था। साथी ही पूर्व एडीजी अशोक गुप्ता ने भी आरजेडी के साथ विधानसभा चुनाव में जाने का फैसला किया था।

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: RJD को बड़ा झटका, Raghuvansh Prasad का पद से इस्तीफा |वनइंडिया हिंदी

जब कई लोग जेडीयू का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थाम रहे थे तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि लोगों को अब आरजेडी में अपना भविष्य नजर आने लगा है। वे आरजेडी को सम्मानित कर रहे हैं और आरजेडी उन्हें सम्मानित कर रही है। लालू यादव ने गरीबों का उत्थान किया है, ये वो जानते हैं। हालांकि मंगलवार को एक साथ पांच एमएलसी ने आरजेडी का साथ छोड़ तेजस्वी यादव को जोरदार झटका दिया है।

विधानपरिषद का चुनाव करीब आते ही राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। आरजेडी कोटे से एमएलसी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ है, लेकिन विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। सोमवार को राघोपुर से आये सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय को एमएलसी प्रत्याशी बनाने की मांग की। इनका कहना है कि जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बाहर से आये लोगों को MLC बनाने की सूचना मिल रही है।

बिहार: चुनाव से पहले जीतन राम मांझी जदयू में वापसी करेंगे या महागठबंधन छोड़ बनाएंगे तीसरा मोर्चा?बिहार: चुनाव से पहले जीतन राम मांझी जदयू में वापसी करेंगे या महागठबंधन छोड़ बनाएंगे तीसरा मोर्चा?

Comments
English summary
patna five mlc left rjd and join jdu before mlc election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X