पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

AK-47 और हथियार तस्करी करने के आरोप में RJD नेता गिरफ्तार

Google Oneindia News

Patna news,पटना। बिहार की मुंगेर पुलिस ने मुंगेर के राजद युवा जिलाध्यक्ष परवेज चांद को गिरफ्तार किया है। राजद नेता परवेज पर एके 47 हथियारों की तस्करी का आरोप है जिसमें पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। खुद पर गिरफ्तारी की गाज गिरते देख राजद नेता मुंगेर छोड़कर फरार हो गया था। गिरफ्तार परवेज राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भी खास बताया जाता है। पिछले साल के अक्टूबर महीने में आयोजित तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा के दौरान परवेज तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करता नजर आया था।

दो एके-47, 6 मैगजीन बरामद

दो एके-47, 6 मैगजीन बरामद

इसके अलावा लालू यादव के साथ भी राजद के विभिन्न कार्यक्रमों में परवेज मंच साझा करता नजर आता था। पुलिस ने परवेज को उसके गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव से गिरफ्तार किया है। बरदह गांव से ही पिछले साल मुंगेर पुलिस ने गांव की ही एक महिला अमाना खातून की निशानदेही पर दो एके 47 और 6 मैगजीन बरामद किया था। परवेज चांद का नाम हथियार तस्करी में तब सामने आया जब इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने अपने बयान में परवेज का नाम लिया।

आरजेडी नेता है परवेज

आरजेडी नेता है परवेज

पुलिस ने तत्काल एके 47 की तस्करी मामले में परवेज को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन परवेज अपने ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकता देख मुंगेर से फरार हो गया। परवेज की गिरफ्तारी की पुष्टि आरा सदर एएसपी हरि शंकर कुमार ने करते हुए बताया की गिरफ्तार राजद नेता परवेज की एके 47 तस्करी में भूमिका पाने के बाद उसे उसके गांव बरदह से गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी के मुताबिक बरदह से दो एके 47 और 6 मैंगजिन बरामद होने के बाद उस मामले में गिरफ्तार नियाजुर रहमान और गुल्लों नामक अपराधियों ने परवेज का नाम हथियारों की तस्करी में लिया था जिसके बाद से ही पुलिस को परवेज की तलाश थी।

तेजस्वी, लालू के के करीबी

तेजस्वी, लालू के के करीबी

शुक्रवार को परवेज की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही राजद और परवेज के सैकड़ों समर्थक मुफस्सिल थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। बताते चले की मुंगेर में पिछले साल से अबतक पुलिस 22 एके 47 हथियार बरामद कर चुकी है जिसमे जिले के अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं। वहीं एके 47 हथियारों की बरामदगी मामले में से एक मामले की जांच एनआईए भी कर रही है।

<strong>ये भी पढ़ें- बिहार: डंपर से जा टकरायी बोलेरो, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल</strong>ये भी पढ़ें- बिहार: डंपर से जा टकरायी बोलेरो, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

Comments
English summary
parwez chand arrested by police in ak 47 case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X