पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में राजद नहीं लड़ेगा चुनाव तो मांझी ठोकेंगे ताल

By मुकुंद सिंह
Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यूपी के विधानसभा चुनाव में राजद नहीं उतरेगी। वहां लगने का क्या फायदा है। वोटों के ध्रुवीकरण को रोकना और भाजपा आरएसएस को प्रास्त करना उनका मुख्य लक्ष्य है।समधी मुलायम सिंह की बातों का भी ख्याल करना है।

चार साल पूरे होने पर सपा ने गिनायी उपलब्धियां, अखिलेश को बताया बेदाग

Jitan Ram Manjhi to contest in UP election if RJD does not fight

सपा यहां चुनाव लड़ी तो क्या मिला। उसी तरह राजद वहा चुनाव लड़कर कुछ हासिल नहीं कर सकता है। पब्लिक सब समझती है ऐसे में हम चुनाव में आर एस एस और भाजपा को परास्त करने के लिए हर कदम उठाएंगे। साथ ही उन्होंने आर एस एस और पीएम पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी दलित विरोधी हैं।

कभी दलित तो कभी संप्रदायिक बातो को लोगों में फैला कर नफरत के बीज समाज में बो रहे हैं। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, हर मोर्चे पर फेल है।विफलताओ को छिपाने के लिए ही समाजिक और जाति में बंटवारे का कार्य किया जा रहा है। साथ ही लालू प्रसाद यादव ने गुजरात में दलितों की पिटाई की घटना का हवाला देते हुए कहा कि वह तो विधानसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी का असली चेहरा जनता को बयां कर चुके हैं।

देवघर में दिखे दयाशंकर, माया ने लगाया झारखंड सरकार पर बचाने का आरोपदेवघर में दिखे दयाशंकर, माया ने लगाया झारखंड सरकार पर बचाने का आरोप

मोदी ने एक किताब भी गुजरात की भाषा में लिखी थी-कर्म योग इसमें दलितों के बारे में उनका नजरिया सामने आया था। अब जबकि सरकार केंद्र में बनी है तो सैया भए कोतवाल अब डर काहे का की तर्ज पर दिल की बात आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के जुबान पर आ गई। वो बाबा साहब के संविधान और आरक्षण में विश्वास नहीं करते हैं। इसलिए रोज रोज आरक्षण को लेकर भी नई नई बात करते रहते हैं।

वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी यूपी में अकेले के दम पर चुनाव के मैदान में उतरने का मन बना लिया है। माझी जल्द ही यूपी का दौरा भी शुरू करेंगे। बिहार में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने वाले मांझी ने यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी से बातचीत नहीं होने के बाद यह फैसला लिया है।

मांझी के अनुसार यूपी के गोरखपुर से बनारस तक कई जगह से उन्हे आमंत्रण आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री माझी के अनुसार 30 जुलाई को पटना में हम कि कोर कमिटी की अहम बैठक होगी जिसमे आगे की रणनीति तय की जाएगी। मांझी ने कहा कि पार्टी यूपी में चुनाव की संभावना देख रही है। यूपी के कई हिस्सों के साथ ही पूर्वांचल की तरफ से मुझे कई प्रस्ताव आ रहा है। आपको बताते चले कि यूपी के चुनाव को लेकर नीतीश कुमार भी अब तक लगभग आधा दर्जन चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।

English summary
Jitan Ram Manjhi to contest in UP election if RJD does not fight He says BJP is not in conversation with him that prompt him to fight election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X