पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कटिहार: बीवी को दहेज के लिए रेड लाइट एरिया में बेचा, चार साल बाद खुला राज

Google Oneindia News

कटिहार। दहेज के चंद रुपए के लिए एक शौहर ने अपने ससुरालवालों के साथ मिलकर अपनी बीवी का रेड लाइट एरिया में बेच दिया। पीड़ित महिला वहां से किसी तरह भागने में सफल रही। भागकर जब वह कटिहार के ही कोढ़ा स्थित अपने मायके पहुंची तो इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। मानवता को झंझोर कर रख देने वाली यह शर्मनाक घटना बिहार के कटिहार की है।

Husband sold his wife in red light area for dowry

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र का है। कोढ़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का निकाह अररिया जिला के मोहम्मद शमीम से लगभग 7 साल पहले हुआ था। पीड़िता के मजदूर पिता ने निकाह में अपने स्तर पर जो भी संभव हो दान-दहेज के रूप में दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्‍ट नहीं थे। इस कारण ससुराल में उसे प्रताड़ना दी जाने लगी।

पंचायती के बाद ससुराल गई थी पीड़िता
इस बीच बात बढ़ने पर साल 2015 में सामाजिक स्तर पर एक पंचायती भी हुई थी जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग खुद पीड़िता को ससुराल ले गए थे लेकिन महज दो दिन के बाद ही पीड़िता अररिया में अपने ससुराल से रहस्मय ढंग से गायब हो गई। लगभग 4 साल बाद वो अपने घर लौटी और जुर्म की पूरी दस्तान सुनाई।

चार साल तक लगती रही जिस्म की बोली
पीड़िता ने बताया कि दहेज नहीं दे पाने के कारण उसके शौहर और ससुरालवालों ने नशे की दवा खिलाकर उसे बेहोशी की हालत में उत्तर प्रदेश के कानपुर में देह व्यापार के मंडी में बेच दिया था। पीड़ित महिला ने बताया कि कानपुर रेड लाइट एरिया में चार साल तक वह नर्क भोगती रही। चार साल के बाद वो किसी तरह मौक पाकर वह वहां से भागी निकली और अपने घर कटिहार पहुंची।

पुलिस ने दर्ज किया केस
कटिहार के आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मामले को प्रथमदृष्टया में सही पाया गया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपियों की गिफ्तारी भी होगी। पुलिस इस केस लो लेकर अररिया में कई बार छापेमारी भी कर चुकी है।

Comments
English summary
Husband sold his wife in red light area for dowry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X