पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक बार फिर लालू के "बच्चा" ने कर दिया बिहार को बदनाम

Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह)। बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा इंटर की परीक्षा के रिजल्ट मे की गई धांधली ने पुरे देश के सामने बिहार को शर्मसार करने का काम किया है। जिससे कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य भी अंधेरे की ओर बढ़ता दिख रहा है। बिहार की जेलों में Whatsapp और FB पर वीडियो चैटिंग करते हैं क्रिमनल्स

Lalu Yadav
बिहार के कुछ शिक्षा माफिया और दलालों ने मिलकर जिस तरह बिहार की किरकिरी की है उससे अच्छे मार्क्स से पास करने वाले बच्चे जो दूसरे राज्य में नौकरी कर अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी करते है उनका नौकरी करना मुश्किल हो गया है।

बिहार में शिक्षा का 'पोस्टमार्टम', इंटर टॉपर कहती है पॉलिटिकल साइंस का मतलब 'खाना विज्ञान'</a></strong><br/>ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार बोर्ड में जिस तरह रिजल्ट का विवाद सामने आया है उससे दूसरे राज्य क्या हर कोई यहां से पास हुए बच्चे को नौकरी देने से पहले सौ बार सोचने लगा है। हलांकि विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी टॉपरों को बुलाकर फिर से उनका टेस्ट लिया है। <strong><a href=बिहार का बदनाम शहर जहां ग्राहकों के इंतजार में खड़ी रहती हैं सेक्स वकर्स" title="बिहार में शिक्षा का 'पोस्टमार्टम', इंटर टॉपर कहती है पॉलिटिकल साइंस का मतलब 'खाना विज्ञान'
ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार बोर्ड में जिस तरह रिजल्ट का विवाद सामने आया है उससे दूसरे राज्य क्या हर कोई यहां से पास हुए बच्चे को नौकरी देने से पहले सौ बार सोचने लगा है। हलांकि विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी टॉपरों को बुलाकर फिर से उनका टेस्ट लिया है। बिहार का बदनाम शहर जहां ग्राहकों के इंतजार में खड़ी रहती हैं सेक्स वकर्स" />बिहार में शिक्षा का 'पोस्टमार्टम', इंटर टॉपर कहती है पॉलिटिकल साइंस का मतलब 'खाना विज्ञान'
ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार बोर्ड में जिस तरह रिजल्ट का विवाद सामने आया है उससे दूसरे राज्य क्या हर कोई यहां से पास हुए बच्चे को नौकरी देने से पहले सौ बार सोचने लगा है। हलांकि विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी टॉपरों को बुलाकर फिर से उनका टेस्ट लिया है। बिहार का बदनाम शहर जहां ग्राहकों के इंतजार में खड़ी रहती हैं सेक्स वकर्स

अब हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। सभी टॉपर एक ही कॉलेज के छात्र हैं। वही इस कॉलेज के प्रिंसपल अमित कुमार उर्फ बच्चा राय लालू यादव के खास और पार्टी के चहेते नेता हैं।

क्या है "बच्चा" का लालू कनेक्शन

बिहार के वैशाली में स्थित विशुन राय कॉलेज के प्रिंसपल अमित कुमार उर्फ बच्चा राय लालू यादव के खास माने जाते हैं और राजद के सक्रिय नेता भी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर लालू यादव के साथ सभा को संबोधित करते हुए एक मंच पर देखे गए हैं। बिहार के पुर्णिया में जन्मा अदभुत बच्चा, पैदा होते ही बैठने लगा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

वहींं कई बार बच्चा राय को लालू यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप के लिए भी वोट मांगते हुए देखा गया है। वर्ष 2015 के चुनाव में बच्चा राय महुआ या कांटी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की फिराक में लगे हुए थे। लेकिन टिकट नहीं मिल पाया।

आपको बताते चलें कि बच्चा राय का विशुन राय कॉलेज हर साल रिजल्ट को लेकर विवादों में रहता है। कई बार विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इस कॉलेज में हो रही धांधली के खिलाफ आवाज उठाई। लेकिन बच्चा के सिर पर लालू का हाथ होने की वजह से उनकी आवाज दबा दी जाती है। और बच्चा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।

पिछले साल भी इस कॉलेज के 222 छात्रों को आए थे सामान अंक

आपको बताते चलें कि पिछले साल यह कॉलेज रिजल्ट को लेकर सवालों के घेरे में आया था। इस कॉलेज के 222 छात्रों को एक समान अंक मिले थे। जिसे देखते हुए विपक्षी पार्टियों ने इस कॉलेज के खिलाफ आवाज उठाई।

आवाज उठते ही तत्कालीन शिक्षा मंत्री पीके साही ने इस कॉलेज के खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दिया था। लेकिन जांच के बाद क्या हुआ इसका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया। यूं कहें कि इस जांच की भी खानापूर्ति हो गई।

12वीं पास करते ही 'बच्चा'बन गया प्रिंसपल

12वीं पास करने के महज 1 साल बाद कोई प्रिंसपल कैसे बन सकता है। इसे तो भगवान चमत्कार ही कहेंगे या फिर राजनीतिक रसूख और शिक्षा विभाग की मेहरबानी। जी हां विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल अमित कुमार उर्फ बच्चा राय जो खुद 12 वीं में दो बार फेल कर चुका है और जब 12 वीं पास किया तो 1 साल के भीतर ही कॉलेज का प्रिंसिपल बन गया।

English summary
How Bihar colleges 'manufacture' toppers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X