पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब महिला कांस्टेबल ने बिहार के DGP से कहा- 'टन्न से ठोक दूंगी', जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

भागलपुर। महिला पुलिस कांस्टेबल ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कहा, 'टन्न से ठोक दूंगी'। इसके बाद महिला पुलिस कांस्टेबलों की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय मॉर्निग वॉक का ड्रेस पहन कर अकेले पुलिस लाइन जांच में पहुंच गए। इस दौरान डीजीपी ने बिना अपना परिचय दिए हथियार लिए दो महिला सिपाहियों से अगर दोनों का हथियार लेकर भाग जाएंगे तो आप लोग क्या कीजिएगा। यह सुन दोनों महिला सिपाही आक्रोशित हो गईं और कहने लगीं कि हथियार लेकर भागिए तो दिखा देंगे...।

Recommended Video

Bihar DGP Gupteshwar Pandey कॉन्स्टेबल ने दी गोली मारने की धमकी | वनइंडिया हिंदी
मॉर्निग वॉक का ड्रेस पहनकर पहुंचे डीजीपी

मॉर्निग वॉक का ड्रेस पहनकर पहुंचे डीजीपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को भागलपुर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मॉर्निग वॉक का ड्रेस पहन कर अकेले पुलिस लाइन जांच में पहुंच गए। इस दौरान डीजीपी ने बिना अपना परिचय दिए हथियार लिए दो महिला सिपाहियों से पूछा कि आपलोग इसे चला सकते हैं या नहीं। सिर्फ दिखाने के लिए हथियार तो नहीं हैं? इसपर डीजीपी को अनुराधा नाम की महिला सिपाही ने आम आदमी समझ अदब में ले लिया और कहा कि अभी तो हमलोग 45 राउंड गोली चला कर बांका से लौटे हैं। अभी मैं गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास में जा रही हूं।

हथियार लेकर कोई भाग जाए तो क्या करोगी

हथियार लेकर कोई भाग जाए तो क्या करोगी

डीजीपी ने बगैर परिचय दिए उनसे पूछा- हथियार चलता है भी या नहीं। यह सुन दोनों ने एकसाथ कहा कि सब चलता है। यह सुनने के बाद डीजीपी ने पूछा कि यदि तुम्हारा हथियार लेकर कोई भाग जाए तो क्या करोगी। इस बात पर दोनों भड़क गईं और डीजीपी से कहा कि जरा हथियार लेकर भागकर दिखाइए, तब बताते हैं कि क्या करते हैं। इस बात पर डीजीपी ने कहा कि तुम नहीं पकड़ पाओगी। यह सुनते ही अनुराधा ने कंधे से एसएलआर उतार डीजीपी को दिखाते हुए कहा कि हथियार लेकर अब भाग कर दिखा ही दीजिए। हथियार लेकर भागिए तो...टन्न से ठोक दूंगी। यह कहते ही महिला सिपाहियों ने तुरंत कंधे से इंसास निकाल कर डीजीपी पर तान दिया।

डीजीपी ने की दोनों महिला कांस्टेबलों की सराहना

डीजीपी ने की दोनों महिला कांस्टेबलों की सराहना

दोनों महिला सिपाहियों के इस आत्मविश्वास को देख डीजीपी ने अपना परिचय दोनों को दिया तथा उनकी सराहना की। सिपाही का आत्मविश्वास देख डीजीपी को भी काफी प्रसन्नता हुई और तब उन्होंने उसे अपनी पहचान बताई। इसके बाद दोनों महिला सिपाहियों ने जय हिंद बोल कर डीजीपी को सलाम किया। डीजीपी ने बताया कि वे सोमवार की सुब बिना बॉडीगार्ड के ही भागलपुर सर्किट हाउस पहुंच गए थे। इसके बाद सैंडिंस कंपाउंड गेट पर हाथ में एसएलआर लिए अनुराधा व एक अन्य महिला सिपाही जा रहीं थीं तो डीजीपी ने उनकी जांच करने के लिए ये बातें पूछीं।

Comments
English summary
female soldiers threaten to shoot dgp Gupteshwar Pandey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X