पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

coronavirus लॉकडाउन: राजस्थान से बिहार के लिए पैदल निकल पड़े ये लोग

Google Oneindia News

पटना। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर को अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 21 दिनों के लिए अपने घरों में ही रहने की अपील की है। इस फैसले के बाद देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। बस हो या ट्रेन, हवाई जहाज या ऑटो तक पर रोक है। पीएम ने लोगों से यह भी अपील की है कि जो लोग जहां हैं वह वहीं रहें। अपने घर, गांव लौटने की होड़ न लगाएं, लेकिन लोग अपने घर जाने के लिए बेताब दिखे।

coronavirus lockdown migrant workers leave for bihar on foot from rajasthan

राजस्थान से बिहार के लिए पैदल निकले 14 मजदूर

राजस्थान के एक कोल्ड स्टोर में काम करने वाले 14 मजदूरों को जब कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही अपने घर बिहार के लिए चल पड़े। ये मजदूर तीन दिनों तक लगातार चलने के बाद आगरा पहुंचे। इस दौरान सड़क पर भूख-प्यास की वजह से उनकी हालत बेहद खराब हो गई। तीन दिनों की यात्रा के बाद भी अभी उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए अभी करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

स्टोरेज मालिक ने 2000 रुपए देकर घर लौट जाने को कहा

इन मजदूरों ने एक पत्रकार से बातचीत में बताया कि वो सभी जयपुर के एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे। 25 दिन पहले ही उन्होंने काम शुरू किया था। इसी बीच कोरोना वायरस की वजह से पूरे जयपुर को लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन होने के बाद कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने उन्हें 2000 हजार रुपए दिए और घर लौट जाने को कहा।

कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा

मजदूरों के मुताबिक, जयपुर में रहने के लिए उनके पास ठिकाना नहीं है। ऐसे में उन्हें घर ही लौटना था। वह घर लौटने के लिए निकले तो बस, ट्रेन या कोई और साधन नहीं मिला। इसके बाद वह पैदल ही घर के लिए चल पड़े। तीन दिनों में आगरा पहुंचने के दौरान उन्हें रास्ते में कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। मजदूरों ने बताया कि जब वो जयपुर से पैदल निकले तो उन्हें कर्फ्यू की वजह से कई जगह पुलिस ने रोका, लेकिन किसी वाहन से नहीं होने की वजह से उन्हें जाने दिया गया।

COVID-19 : भीलवाड़ा बना राजस्थान का 'इटली', डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ में भी फैला कोरोना, 17 पॉजिटिव केसCOVID-19 : भीलवाड़ा बना राजस्थान का 'इटली', डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ में भी फैला कोरोना, 17 पॉजिटिव केस

Comments
English summary
coronavirus lockdown migrant workers leave for bihar on foot from rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X