पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिर से जुड़ी फेमस बहनें डालेंगी वोट, एक काउंट होगा या दो, चुनाव आयोग ने दिया यह फैसला

Google Oneindia News

Patna news, पटना। इंसान वक्त की कठपुतली है जो समय-समय पर कामकाजी जिंदगी के अनुसार काम करता है।वक्त और हर हालातों पर हम सभी को जीना है, इसी को ठानकर बिहार के पाटलिपुत्र में सिर से जुड़ीं दो बहनें खुशी से जिंदगी जी रही हैं। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। 19 मई को पाटलिपुत्र में मतदान है। यहां सिर से जुड़ीं दो बहनें सबा और फराह भी वोट डालेंगी। ऐसे में सवाल है कि सबा और फराह क्या एक ही वोट डाल पाएंगी या अलग-अलग?

सिर से जुड़ीं हैं सबा और फराह

सिर से जुड़ीं हैं सबा और फराह

दरअसल चुनाव आयोग ने कहा है कि भले ही सबा और फराह के सिर जुड़ें हों लेकिन दोनों के शरीर अलग हैं, इसलिए दो अलग-अलग वोट डालेंगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने इस मांग को नहीं माना था। वहीं सबा व फराह कहती हैं कि चुनाव आयोग की नजर से हम दो हैं, लेकिन मानसिक रूप से एक। इसलिए बीते विधानसभा चुनाव में उन्हें मिलकर केवल एक वोट देने के लिए कहा था और अब जिला निर्वाचन पादाधिकारी व पटना डीएम कुमार रवि ने कहा कि इस बाक सबा और फराह का वोट अलग-अलग डाला जाएगा।

19 मई को डालेंगी वोट

19 मई को डालेंगी वोट

दीघा विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली सबा व फराह को लेकर चुनाव आयोग ने 13 मई को 'चुनाव की कहानियां' ट्वीट किया है। वीडियो ट्वीट कर दिखाया गया कि सिर से जुड़ी लड़कियों को हम एक मतदाता मानें या दो। अगर दो मानते हैं तो दोनों मतदान करने साथ में जाएंगी और अगर एक मानते हैं तो दूसरे की पहचान जाती है। फिर चुनाव आयोग ने दोनों के नाम एक ही वोटर कार्ड में लिखने की बात कही जिसके बाद सबा और फराह शकील दो वोट डाल सकेंगी।

सलमान खान ने की थी मदद

सलमान खान ने की थी मदद

फराह ने बताया कि वोट डालने की इच्छा तो नहीं होती, क्योंकि कोई भी सरकार उनके लिए या उनके गांव के लिये कुछ नहीं करती। पर, एक-एक वोट कीमती है, इसलिए वोट डालेंगी। आपको बता दें कि 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी ठहराये जाने पर सबा-फराह उनके लिए दुआ की मांग कर रही थीं। तब सलमान खान ने इनकी मदद करने की बात कही थी और दोनों को मुम्बई भी बुलाया और दोनों को अपनी छोटी बहन बना लिया। साथ ही सलमान खान ने पैसे से भी मदद की थी।

<strong>ये भी पढे़ं- शादी के मंडप में बीवी ने चप्पल से की दूल्हे की पिटाई, चुपचाप भाग खड़े हुए बाराती</strong>ये भी पढे़ं- शादी के मंडप में बीवी ने चप्पल से की दूल्हे की पिटाई, चुपचाप भाग खड़े हुए बाराती

Comments
English summary
conjoined sisters to cast their vote in lok sabha election on single identity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X