पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटनाः ससुर देर रात घुस आता है बाथरूम में और पति कहता है ' अब्बा जवान हैं उन्हें खुश रखो '

Google Oneindia News

पटना। बिहार राज्य महिला आयोग के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पीड़िता ने बताया कि शौहर उस पर अपने अब्बा के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बना रहा है। वो कहता है कि अब्बा अभी जवान हैं, उन्हें खुश रखो नहीं तो तलाक दे दूंगा। पीड़िता ने महिला आयोग से आग्रह किया है कि वह उसके शौहर को साथ रहने और बच्चों का ख्याल रखने का निर्देश दे।

सास की मौत के बाद पति ने भेज दिया था ससुराल

सास की मौत के बाद पति ने भेज दिया था ससुराल

आयोग ने दोनों पक्षों को बुलाया है साथ ही पटना के एसएसपी को भी घटना के बारे में सूचित करेगा। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा ने बताया कि पटना सिटी की रहने वाली पीड़िता का निकाह साल 2012 में मुजफ्फरपुर का रहने वाला फ्रीज मैकेनिक मो.जाफर के साथ हुआ था। शादी के बाद वह शौहर के पास दरभंगा में रहती थी, लेकिन सास की मौत के बाद पति ने उसे ससुराल में ही छोड़ दिया।

पति ससुर के साथ हमबिस्तर होने के लिए बनाता है दबाव

पति ससुर के साथ हमबिस्तर होने के लिए बनाता है दबाव

पीड़िता के मुताबिक ससुराल में ससुर उसपर बुरी नजर रखता है। देर रात कभी कमरे में आ जाता है तो कभी बाथरूम में भी घुस जाता है। अच्छे से तैयार होने पर खूबसूरती की तारीफ भी करता हैं और किसी न किसी बहाने अपनी मोहब्बत का इजहार करता रहता है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने पति से इन सब चीजों को लेकर शिकायत की तो मारपीट किया और कहा कि अब्बा को खुश रखो वरना तलाक दे दूंगा।

पति कहता है अब्बा को खुश रखना तुम्हारा फर्ज है

पति कहता है अब्बा को खुश रखना तुम्हारा फर्ज है

पति ने पीड़िता का फोन भी छीन लिया। जैसे-तैसे उसने अपने मायके वालों को जानकारी दी। इसके बाद जब पीड़िता की मां आई तो उसे ससुराल वालों ने निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक वह अभी मायके में ही है लेकिन शौहर उसपर ससुर के साथ रहने का दबाव बना रहा है। कहता है कि अब्बा को खुश रखना तुम्हारा फर्ज है।

Comments
English summary
bihar woman commission woman did complain against her husband and fathe in law
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X