पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM नीतीश बोले- आपका 1 वोट बिहार को विकसित राज्य बनाएगा, मताधिकार का प्रयोग जरूर करें

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। चुनाव के इस आखिरी दौर में 78 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, यह अपील राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की है। नीतीश ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज सूबे के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। अपना वोट डालें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित राज्य बनाएगा।'

Bihar election third phase voting today, CM Nitish Kumar appeals to voters, said - Your 1 vote will make Bihar a developed state

मुख्यमंत्री ने की वोट डालने की अपील
नीतीश ने इससे पहले ट्वीट किया था- ''बिहार में विकास हो, सब लोगों का सम्मान हो। बिहार प्रगति के पथ पर और आगे बढ़े। सब मेलजोल से रहें और बिहार को और आगे बढ़ाएं, मेरी यही दुआ है।' उन्होंने कहा, ''बिहार के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं, न्याय के साथ विकास के विचार को लेते हुए हमने हर तबके हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।'

Bihar election third phase voting today, CM Nitish Kumar appeals to voters

नीतीश ने ट्विटर पर लिखा कि, हमारा लक्ष्य है बिहार का विकास। हमारा लक्ष्य है- बिहार की बेहतरी के लिए सभी लोगों को साथ ले कर चलना। सभी धर्म और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने से ही बिहार का सर्वांगीण विकास संभव है। अच्छी कानून व्यवस्था, बिजली की सुविधा, बेहतरीन सड़कें, ये जाति या धर्म नहीं देखतीं। मैंने सब के लिए काम किया है। सब को साथ ले कर चले हैं।''

Bihar election third phase voting today, CM Nitish Kumar appeals to voters, said - Your 1 vote will make Bihar a developed state

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पप्पू यादव ने चिराग पासवान से पूछा- नीतीश कुमार बुरे तो भाजपा अच्छी कैसे है बताओबिहार विधानसभा चुनाव 2020: पप्पू यादव ने चिराग पासवान से पूछा- नीतीश कुमार बुरे तो भाजपा अच्छी कैसे है बताओ

Recommended Video

Bihar Assembly Election 2020: तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

ये आखिरी चरण, फिर 10 को चुनाव रिजल्ट आएगा
बिहार में आज यानी कि शनिवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में जदयू की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच कड़ी लड़ाई मानी जा रही है। इसके अलावा लोजपा समेत कई और पार्टियां चुनाव को बहुकोणीय बना रही हैं। राजनीतिज्ञों का मानना है कि, नीतीश कुमार के लिए चौथी बार चुनाव जीतना एंटी इन्कंबेंसी फैक्टर के चलते बहुत ही संघर्षपूर्ण हो चुका है। इस दौर में तिरहुत, मिथिलांचल और सीमांचल के नेपाल से सटे बिहार के इलाकों में मतदान हो रहा है। उसके बाद पूरे राज्य की सभी सीटों के वोटों की गिनती 10 नवंबर को करवाई जाएगी।

Comments
English summary
Bihar election third phase voting today, CM Nitish Kumar appeals to voters, said - Your 1 vote will make Bihar a developed state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X