पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार पंचायत चुनाव 2021: 9वें चरण की मतगणना जारी, MBA पास परिधि गुप्ता ने जीता चुनाव

Google Oneindia News

पटना। बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण में 35 जिलों के 53 प्रखंडों के 875 पंचायतों के लिए मतगणना जारी है। बुधवार की सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई। हालांकि किशनगंज जिले के बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल के बाहर सड़क पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने में लोग उग्र हो गए। लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लग गई। वहीं कुछ आम लोग भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी कुमार आशीष मौके पर पहुंचे। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद भीड़ को खदेड़ कर हटाया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Bihar panchayat chunav 2021 9th phase election result live

वहीं भोजपुर जिले के एमबीए की पढ़ाई कर चुकीं परिधि गुप्ता ने कोईलवर जिला परिषद क्षेत्र से चुनाव जीत लिया। परिधि ने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि उनकी मां शिला गुप्ता ने इसी चुनाव में जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जिला पार्षद का चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार मिली। प्रखंड ब्रह्मपुर के निमेज पंचायत से जगनारायण प्रसाद को कुल 1171 मत प्राप्त हुए। वहीं बैरिया पंचायत से सविता देवी को कुल 1770 मत प्राप्त हुए और 890 मतों से जीत हासिल की। राजद की जिला कमेटी के प्रधान महासचिव भोलानाथ सिंह यादव ने नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड की दीघार पंचायत से मुखिया पद पर जीत हासिल की है।

उन्होंने निवर्तमान मुखिया श्रीभगवान यादव को पराजित किया है। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 से हेमंत कुमार राय विजयी हुए। सीवान के लकड़ी से नबीगंज भदा खुर्द मुखिया पद पर जीते। गोपालगंज के सदर प्रखंड की रामपुर टेंगराही से चांदनी देवी मुखिया बनीं। समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर प्रखंड के कनौजर पंचायत का पहला चुनाव परिणाम घोषित किया गया।

बिहारः विधायक के बेटे को पंचायत चुनाव में मिली हार वहीं 21 वर्षीय लड़की ने जीता वार्ड सदस्य का चुनावबिहारः विधायक के बेटे को पंचायत चुनाव में मिली हार वहीं 21 वर्षीय लड़की ने जीता वार्ड सदस्य का चुनाव

मुखिया पद के उम्मीदवार सुनील पासवान 2369 मत लाकर बने मुखिया। अररिया के सिकटी के मजरख से निवर्तमान मुखिया रमेश कुमार यादव 476 मतों से जीते। आमगाछी पंचायत से सुनिता देवी पति जब्बार 753 वोट से जीतीं।

Comments
English summary
Bihar panchayat chunav 2021 9th phase election result live
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X