पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः झींगा मछली से रोहू तक अब सभी तरह की मछलियों की होगी होम डिलीवरी, डाउनलोड करिए यह APP

Google Oneindia News

पटना। बिहार में अब घर-घर में मछलियों की सप्लाई होगी। इसके लिए पशुपालन विभाग के अधीन मत्स्य निदेशालय ने एक मोबाइल एप के जरिए मछली की होम डिलीवरी कराने की योजना बनाई है। इस एप की मदद से आप झींगा, रोहू, कतला सहित कई प्रजाति की ताजी मछलियां मंगा सकेंगे। पशुपालन विभाग के अनुसार ऑनलाइन मछली मंगाने के लिए लोगों को अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। DOF AHD BIHAR नाम के इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने के बाद आप मछली विक्रेताओं को सीधे ऑर्डर दे सकते हैं।

Bihar government launched dof and bihar aap for home delivery of fish

विभाग के मुताबिक पटना सहित सभी जिलों में इस एप के जरिए मछली की ऑनलाइन सप्लाई की जाएगी। मत्स्य निदेशालय के मुताबिक मछली की मांग को देखते हुए लोगों को इसकी खरीदारी के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है। मछली की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए पशुपालन विभाग ने इस एप से विक्रेताओं को जोड़ा है। पटना से प्रकाशित हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक लगभग 100 विक्रेता इस एप से जुड़े चुके हैं। मत्स्य निदेशक के अनुसार, लोगों को इस एप के जरिए मछली खरीदने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद बुकिंग करानी होगी।

बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि ताजी मछलियों की होम डिलीवरी के लिए एप लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए लोगों के घर-घर तक दो से तीन घंटे में मछलियों की डिलीवरी की जाएगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा।

ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक दोपहिया वाहनों से मछली की होम डिलीवरी की जाएगी। मछलियां खराब न हो, इसके लिए दोपहिया वाहनों पर आइस बॉक्स में रखकर मछली सप्लाई की जाएगी। आपको बता दें कि मछली के उत्पादन में बिहार चौथे नंबर पर है।

बिहार में करीब पौने दो करोड़ लोग (यानि बिहार की आबादी का 14 फीसदी) सीधे तौर से मछली के कारोबार से जुड़े हैं। बिहार में मछली की खपत काफी ज्यादा है और इतनी ज्यादा है कि, बिहार को हर साल करीब 2 लाख मीट्रिक टन मछली आंध्र प्रदेश से आयात करना पड़ता है।

 जयपुर में फंसे बिहार के मजदूरों की दास्तां, आरोप-'हमारी कोई नहीं ले रहा सुध', खाने के लिए भी छीना-झपटी जयपुर में फंसे बिहार के मजदूरों की दास्तां, आरोप-'हमारी कोई नहीं ले रहा सुध', खाने के लिए भी छीना-झपटी

Comments
English summary
Bihar government launched dof and bihar aap for home delivery of fish
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X